Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth : पांचों जिलों में बनेगा परीक्षा केंद्र, बैक परीक्षा इसी माह के तीसरे सप्ताह से
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में बैक परीक्षा इसी माह के तीसरे सप्ताह में कराने का निर्णय लिया है। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। परीक्षा केंद्र वाराणसी के अलावा चंदौली, भदोही, मीरजापुर व सोनभद्र (पांचों जिलों) भी बनाए जाएंगे ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए विद्यापीठ की दौड़ न लगानी पड़े।
स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रम के परीक्षार्थी बैक परीक्षा के लिए लंबे समय से टकटकी लगाए हुए हैं। कोरोना के प्रकोप के चलते स्नातक अंतिम खंड की ही परीक्षा कराई गई थी। वहीं अंतिम खंड के तमाम परीक्षार्थियों का बैक आ गया है। ऐसे छात्र बैक परीक्षा कराने के लिए विद्यापीठ प्रशासन पर लगातार दबाव बनाए हुए हैं। इसे देखते हुए विद्यापीठ प्रशासन बैक परीक्षा यथाशीघ्र कराने तैयारी में जुटा हुआ है। हालांकि बैक में करीब 4500 परीक्षार्थी ही हैं। इसे देखते हुए वाराणसी को छोड़कर चार जिलों में एक या दो केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है। कुलसचिव डा. एसएल मौर्य ने बताया कि वाराणसी में केंद्रों की संख्या कुछ बढ़ सकती है। कहा कि बैक परीक्षा का टाइम टेबल इसी सप्ताह के अंत तक जारी कर दिया जाएगा।
विद्यापीठ में आज से रिसर्च मेथडोलाजी पर कार्यशाला
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मंगलवार से रिसर्च मेथडोलाजी पर सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ विद्यापीठ के कुलपति प्रो. टीएन सिंह करेंगे। मुख्य अतिथि बीएचयू स्थित मैनेजमेंट संस्थान के निदेशक प्रो. एसके दुबे और विद्वत अतिथि अमरावती विश्वविद्यालय के प्रो. प्रसाद ए. वाडेगावंकर भी होंगे। सात दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में वक्ता के तौर पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से दर्जनों विशेषज्ञ मौजूद शामिल होंगे।