05 November, 2024 (Tuesday)

महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा आंसर-की जारी, चार दिनों के भीतर दर्ज कराएं आपत्ति

महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (Maharashtra Teacher Eligibility Test) की आंसर-की रिलीज कर दी गई है। महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद, पुणे (Maharashtra State Council of Examination, Pune) ने टीईटी परीक्षा की आंसर-शीट आधिकारिक वेबसाइट mahatet.in पर रिलीज किया गया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे, वे ऑफिशियल वेब पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी चाहें तो नीचे दिए गए डायरेक्ट स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्कोर देख सकते हैं।

इन स्टेप्स को फॉलो करके आंसर-की करें डाउनलोड  

महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा आंसर-की चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट-mahatet.in पर जाएं।इसके बाद अब उस अधिसूचना पर क्लिक करें जो कहती है, “प्रोविजनल आंसर-की। इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी। अब उम्मीदवारों को Interim Answer Key, Paper II Maths Science Interim Answer Key, and Paper II-Social Science Interim Answer Key लिखा हो। इसके बाद, एक नया पीडीएफ खुल जाएगा।इसके बाद उम्मीदवार पीडीएफ का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।

ये हैं महत्वूपर्ण तिथियां 

महाराष्ट्र टीईटी परीक्षा का आयोजन- 02 दिसंबर, 2021

महाराष्ट्र टीईटी परीक्षा पर आपत्ति- 08, दिसंबर, 2021

आंसर-की डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थी देख लें, कि अगर उनके उत्तर की जांच ठीक नहीं हुई है तो वे इसके लिए आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को 8 दिसंबर, 2021 तक का समय दिया गया है। आवेदक इस बात का ध्यान रखें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। महाराष्ट्र टीईटी पेपर I और पेपर II 21 नवंबर, 2021 को आयोजित किए गए थे। बता दें कि यह प्रोविजनल आंसर-की पेपर I, पेपर II-गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई है। वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *