महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं कल से शुरू, स्टूडेंट्स को इन नियमों का रखना होगा ध्यान
महाराष्ट्र बोर्ड ( Maharashtra Board, MSBSHSE) ने हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (Higher Secondary Certificate, HSC) की परीक्षाएं कल से यानी कि 04 मार्च, 2022 से शुरू हो रही है। HSC यानी कि 12वीं कक्षा की परीक्षा 4 मार्च से 30 अप्रैल तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों का पालन करना होगा। एचएससी परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार, सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक, दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक परीक्षा होगी। वहीं छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए लगभग 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
शेड्यूल के अनुसार, पहले दिन यानी कि कल 4 मार्च को इंग्लिश का एग्जाम होगा। यह परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। वहीं 8 मार्च को संस्कृत, महाराष्ट्री परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही 12 मार्च को सुबह 10:30 बजे केमिस्ट्री और दोपहर 3 बजे से 6:30 बजे पॉलिटिकल साइंस का पेपर होगा ।
महाराष्ट्र एचएससी 12वीं परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को इन नियमों का रखना होगा ध्यान
सबसे पहले छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य कोविड -19 दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। इसके अलावा, अपने एडमिट कार्ड के साथ अपना फेस मास्क, हैंड सैनिटाइज़र लेकर जाना होगा।
उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
छात्रों को परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय छात्रों की तलाशी ली जाएगी और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की अनुमति नहीं होगी।
प्रश्नों के उत्तर देने से पहले प्रश्न पत्र और आंसर-शीट पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ना होगा।
महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा 2022 के अलावा, एसएससी की परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होगी और 4 अप्रैल, 2022 तक चलेगी। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।