mAadhaar App: दफ्तर के चक्कर काटने होंगे बंद जब डाउनलोड करेंगे ये ऐप, 35 से ज्यादा सर्विसेज का मिलेगा लाभ
3 years ago
अगर आपने अपने स्मार्टफोन में mAadhaar ऐप डाउनलोड नहीं की है तो सबसे पहले उसे डाउनलोड कर लीजिए। फिर हम आपको बताएंगे कि कैसे mAadhaar के फीचर्स का लाभ लिया जा सकता है। आज के समय में आधार कार्ड सभी तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में काम आता है और निजी संस्थानों में भी इसकी जरूरत पड़ती है। वैसे तो पहले आधार अपडेट करवाने और इससे संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए आधार सर्विस सेंटर जाना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आधार कार्ड की डिटेल्स अपडेट करवाने के लिए आधार सर्विस सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जी हां, अगर हम आपसे कहें कि आप फोन से ही आधार डाउनलोड कर सकते हैं, आधार कार्ड प्रिंट करवा सकते हैं, एड्रेस अपडेट करवा सकते हैं, ऑफलाइन ईकेवाईसी करवा सकते हैं, क्यूआर कोड स्कैन करवा सकते हैं, आधार वेरीफिकेशन करवा सकते हैं, ईमेल वेरिफाई समेत 35 से अधिक सर्विस का आनंद ले सकते हैं। अब आप सोच रहे होंग कि इन सभी सर्विस को एक्सेस कैसे किए जाएगा। इसका जवाब आपके हाथ में है, आपका स्मार्टफोन। आपको बस अपने स्मार्टफोन में mAadhaar ऐप डाउनलोड करनी है और उसके फीचर्स का लाभ उठाना है।