Lucknow News: एम्स में चिकित्सकों का आंदोलन खत्म
रायबरेली। कोलकाता में महिला रेजीडेंट चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के मामले को लेकर चिकित्सक आंदोलन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो तथा चिकित्सकों को सुरक्षा प्रदान की जाए। मामले को सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान में ले लिया है। इस कारण एम्स के चिकित्सकों ने आंदोलन कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है। वहीं न्याय के लिए रात में कैंडल मार्च निकाला।
वहीं बृहस्पतिवार रात को एम्स में चिकित्सकों ने कैंडल मार्च निकाला। छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष अनुराग कौशिक ने इसकी अध्यक्षता की। चिकित्सकों ने साफ कहा कि यदि मामले में बड़ी कार्रवाई के साथ चिकित्सकों की मांगें पूरी न हुईं तो फिर से आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर सीनियर रेजिडेंट्स डॉ. सौम्या, डॉ. शिवानंद, डॉ. अनमोल व जूनियर रेजिडेंट्स डॉ. फैजान, डॉ. अपराजिता, डॉ. अजय गोंड, डॉ. अदिती, डॉ. विमलेश और इंटर्न डॉक्टरों में डॉ. तरुण छाबड़ा, डॉ. शुबम भाटिया, डॉ. शेर मोहम्मद, डॉ. रश्मि तथा डॉ. कुलसुम जुनैद आदि मौजूद रहे।