Lucknow Coronavirus News: संक्रमण से मुक्त होने के बाद भी मरीजों को वेंटिलेटर तक पहुंचा रहा कोरोना
Lucknow Coronavirus News: कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद हल्की थकान, कमजोरी, वजन कम होना, भूख का कम लगना तो आम बात थी, लेकिन कई मरीज अन्य गंभीर लक्षणों के साथ अब अस्पताल आ रहे हैं। बलरामपुर के चिकित्सकों के अनुसार यहां पर कई मरीज ऐसे आए कि जिन्हें कोरोना वायरस से मुक्त होने के बाद भी आइसीयू में व वेंटिलेटर पर रखना पड़ रहा है। इसलिए अब बलरामपुर में भी पोस्ट कोविड क्लीनिक खोलने की तैयारी चल रही है।
बलरामपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके गुप्ता ने बताया कि अभी हाल ही में एक मरीज अस्थमा जैसी दिक्कत (सांस फूलने की समस्या) के साथ अस्पताल पहुंचा। उसके फेफड़े में काफी संकुचन पाया गया। इस वजह से वह बिल्कुल भी सांस नहीं ले पा रहा था। उसका ऑक्सीसीजन लेवल बहुत कम हो गया था। लिहाजा उसे आइसीयू में भर्ती करना पड़ा। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। इसी तरह कई अन्य मरीज लिवर, किडनी की समस्या से ग्रस्त होकर विभिन्न अस्पतालों में पहुंच रहे हैं, जिन्हें वेंटिलेटर तक पर रखने की नौबत आ रही है।
इम्यूनिटी वापस आने में लग रहे महीने
लोहिया संस्थान के अपर चिकित्सा अधीक्षक प्रवक्ता डॉक्टर श्रीकेश सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद भी अगले एक-दो माह तक अधिकांश मरीजों की इम्युनिटी वापस नहीं आ पा रही है। इससे शरीर में थकान, कमजोरी व चक्कर आने जैसी समस्याएं पैदा हो रही हैं। इसलिए संक्रमण से ठीक हो जाने के बाद भी मरीजों को पहले से अधिक सतर्कता बरतनी चाहिए। साथ ही खानपान का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। वहीं आरएसएम अस्पताल के डॉक्टर रोहित सिंह कहते हैं कि इसीलिए संक्रमण से मुक्त होने के बाद भी मरीजों को विटामिन-सी, विटामिन-डी व जिंक की खुराक अगले एक-दो महीने तक लेते रहने की सलाह दी जाती है। ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सके।