02 November, 2024 (Saturday)

बैंकों में कल से बदले जाएंगे 2000 के नोट: समय लेकर पहुंचें, जांच में लग सकती है देर

बैंकों में मंगलवार से दो हजार रुपये के नोट बदलने का काम शुरू करने के लिए अलग से इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में नोट होने के कारण जांच में समय लगेगा। इसलिए समय लेकर बैंक पहुंचना होगा। बैंकों की बड़ी शाखाओं पर सुरक्षा एजेंसियों की भी नजर रहेगी।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि बड़ा नोट होने के कारण इसके नकली होने की आशंका भी अधिक है। इसलिए बैंकों ने जांच के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इंफ्रारेड सहित अन्य तरीकों से भी नोट की जांच होगी। ऐसे में ग्राहकों को समय लग सकता है। नकली नोट बदलने वालों को पकड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसियां भी बैंकों की बड़ी शाखाओं की निगरानी करेंगी।

छुट्टा नहीं मिलने पर टंकी फुल
पेट्रोल पंपों पर कुछ दिनों पहले तक दो हजार के नोट लेने में आनाकानी की जाती थी। रविवार को नोट तो स्वीकार किए गए, लेकिन छुट्टा नहीं मिलने के कारण लोगों को जरूरत से अधिक पेट्रोल-डीजल गाड़ियों में भरवाना पड़ा। कार में डीजल भरवाने जियामऊ पेट्रोल पंप पहुंचे शरद पाठक को इसी समस्या का सामना करना पड़ा।

शॉपिंग मॉल में भी खर्च किए नोट
कई लोगों ने रविवार को शॉपिंग मॉल से खरीदारी के दौरान दो हजार के नोट खर्च किए। सहारागंज, आईनॉक्स, फन रिपब्लिक आदि मॉल में बड़े नोट से ही खरीदारी की।

टेंशन में आए नोट दबाए बैठे अफसर

दो हजार रुपये के नोट जारी होने के बाद सरकारी विभागों में कमीशनबाजी का खेल भी बदल गया था। सारे लेनदेन में यही नोट इस्तेमाल होने लगे। अब जब इन्हें चलन से बाहर करने का निर्णय लिया गया है तो इन नोटों को दबाए बैठे कमीशनबाज अफसर टेंशन में आ गए हैं और इन्हें खपाने की जुगत में लग गए हैं। ऐसे कमीशनबाज अफसर सेतु निगम, पीडब्लूडी, जल निगम, स्वास्थ्य, नगर निगम, रेलवे, इनकम टैक्स आदि विभागों में भरे पड़े हैं। रेलवे से जुड़े एक ठेकेदार ने बताया कि कई ऐसे लोग हैं जो कमीशन पर दो हजार रुपये के नोट बदलवाने का दावा कर रहे हैं। ये एक नोट पर 500 से 1000 रुपये कमीशन मांग रहे हैं। रेलवे के कई बड़े अफसर इन कमीशनबाजों के जरिये नोट बदलवाने की जुगत में हैं।

सराफा से लेकर कपड़ा बाजार तक में बढ़े 2000 के नोट
धीरे-धीरे बाजार में दो हजार के नोट एक बार फिर दिखने लगे हैं। सराफा बाजार, थोक बाजार, कपड़ा बाजार हर कहीं खरीदार दो हजार का नोट लेकर पहुंच रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि जो नोट दिखना ही बंद हो गए थे, अचानक से लोगों के हाथों में नजर आने लगे हैं। अमीनाबाद के कारोबारी व लखनऊ व्यापार मंडल के पदाधिकारी विनोद अग्रवाल ने कहा कि दो हजार के नोट खपाने के लिए ग्राहकों ने खरीदारी बढ़ा दी है। वहीं सराफा कारोबारी रवीन्द्र नाथ रस्तोगी कहते हैं कि कुछ समय पहले तो एक दो हजार की एक गड्ढी नहीं बन पाती थी, अब दो-तीन गड्डी बन जा रही है।

लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा कहते हैं कि बाजार में 2000 रुपये के नोट तेजी से बढ़ रहे हैं। एक कपड़ा कारोबारी का कहना है कि इन दिनों शादी विवाह के लिए खरीदारी करने वालों ने ज्यादा खरीद शुरू कर दी है। सामान्य ग्राहक तो डिजिटल भुगतान कर रहा है। अधिकारी वर्ग के कई क्लाइंट हैं, जो अच्छी खासी संख्या में दो हजार रुपये के नोट लेकर आ रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *