01 November, 2024 (Friday)

Lucknow Building Collapse: जिंदगी बचाने की जंग…400 जवान और खोजी कुत्ते; कैमरे से दबे लोगों की तलाश; तस्वीरें

लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर में शनिवार को हुए हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब 400 जवानों ने मोर्चा संभाला है। खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है। ताकि कोई मलबे में दबा हो तो उसे जल्द से जल्द निकाला जा सके। जिंदगी बचाने की जद्दोजहद लगातार जारी है। पुलिस, दमकल, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं।

एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट अनिल कुमार पाल ने बताया कि उनकी टीम के 90 जवान रेस्क्यू में लगाए गए हैं। इसी तरह से एसडीआरएफ के 30, पुलिस के 110 और दमकल के 70 जवान रेस्क्यू में जुटे हैं। सभी को शिफ्ट वाइज लगाया जा रहा है। एसडीआरएफ के कमांडेंट डॉ. सतीश ने बताया कि तकनीक का इस्तेमाल कर मलबे में लोगों की तलाश की जा रही है। खोजी कुत्तों को वहां ले जाया जा रहा है। जिस जगह को वो स्मेल से चिन्हित करते हैं वहां पर  ड्रिलिंग कर मलबा हटाया जा रहा है।

एक पोकलेन और तीन जेसीबी लगाई गईं

मलबा हटाने के लिए एक पोकलेन लगाई गई है। साथ में तीन जेसीबी भी लगी हैं। नगर निगम की टीमें लगातार काम में लगी हैं। मलबा एक जगह पर ले जाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मलबे में तमाम सामान है। इसलिए उसको सुरक्षित रखा जाएगा। जिसका भी सामान होगा उसे बाद में पहचान करवाने के बाद वापस किया जाएगा।

कैमरा डाल लोगों की तलाश कर रहे जवान

रेस्क्यू टीम के जवान मलबे में अलग-अलग जगह पर ड्रिलिंग करने के बाद उसमें कैमरा डाल रहे हैं, जिससे पता लग सके कि कोई भीतर दबा है या नहीं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *