26 November, 2024 (Tuesday)

लार्ड्स टेस्ट के दौरान भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच हुआ था टकराव- रिपोर्ट

दूसरे टेस्ट में काफी कुछ देखने को मिला। पांच दिन तक चले मैच में भारत ने जीत हासिल की, लेकिन ये मुकाबला जीत-हार से ज्यादा जुबानी जंग के लिए जाना जाएगा। इतना ही नहीं, अब जो एक रिपोर्ट सामने आई है, उसके मुताबिक यहां के लार्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के बाद लार्ड्स के लॉन्ग रूम में इंग्लैंड और भारत के खिलाड़ियों के बीच तीखे टकराव देखे गए।

टेलीग्राफ स्पोर्ट्स के अनुसार लार्ड्स के पवेलियन में तनावपूर्ण दृश्य थे, जो जसप्रीत बुमराह द्वारा जेम्स एंडरसन को दस गेंद के ओवर में बाउंसर फेंकने के बाद पैदा हुए। माना जाता है कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और भारत के कप्तान विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में जाते समय शब्दों का आदान-प्रदान किया, क्योंकि ऐसा लग रहा था कि यह मैच हाथ से निकल सकता है। ये सब मैदान से लौटते समय हुआ।

इससे पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी लार्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के अंतिम सत्र के दौरान उनके और भारतीय खिलाड़ियों के बीच क्या हुआ, इसके बारे में बात की। लार्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में एंडरसन को बुमराह के साथ कुछ बातचीत करते हुए देखा गया था, जब भारतीय तेज गेंदबाज ने उन पर बाउंसरों की बौछार कर दी थी। उसके बाद, आपस में तीखी नोक-झोंक हुई और दोनों टीमें पूरे खेल में जुबानी जंग में लगी रहीं।

एंडरसन ने टेलीग्राफ को लिखे अपने कालम में कहा, “मैं अंत में गुस्से में था। भावना मुझ पर हावी हो गई और मुझे लगा कि मुझे कुछ कहना है। मुझे ऐसा करने के लिए बुरा लगा, क्योंकि इसने मैदान से बाहर आते ही एक अद्भुत पारी का जश्न मनाते हुए जो रूट का ध्यान आकर्षित किया। मैंने इसके लिए बाद में उनसे माफी मांगी, लेकिन भावना मुझ पर हावी हो गई। यह कभी-कभी होता है।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *