24 November, 2024 (Sunday)

भगवान बुद्ध के मुख्य मंदिर के आसपास नही हो कोई निर्माण कार्य – सांसद

कुशीनगर । क्षेत्रीय सांसद विजय दूबे ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय फलक पर कुशीनगर का नाम अंकित होने के बावजूद क्या कारण है कि कुशीनगर का विकास चाहे वह पर्यटक स्थल अथवा दर्शनीय स्थल के रूप मे जो होना चाहिए था वह नहीं हो पाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की कार्यकुशलता की सराहना करते हुए  कहा कि पीएम भी बौद्ध सर्किट एरिया को विकसित करने पर जोर देते हुए कई बौद्ध देशों को अपने देश से जोड़ने की पहल कर रहे है।
सासंद श्री दूबे बुधवार को कुशीनगर मे देशी-विदेशी पर्यटकों के दृष्टिगत लाइट एवं साउंड शो   योजना के क्रियान्वयन के लिए कलेक्ट्रेट सभागार मे डीएम एस राजलिंगम के मौजूदगी मे आयोजित जनप्रतिनिधि एवं भंते गण की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में बौद्ध सर्किट में ध्वनि एवं प्रकाश शो के लिए उपयुक्त स्थल का चयन, संचालन एवं रखरखाव की व्यवस्था के अलावा फाजिलनगर में पावा नगर स्थित मुख्य जैन मंदिर स्थल तथा जैन स्थल पर मूलभूत सुविधाओं के कार्यों पर चर्चा की गई।  उन्होंने कहा कि सारनाथ जाने से पहले पर्यटकों का एक महत्वपूर्ण पडाव कुशीनगर है। इसको ध्यान मे रखते हुए पर्यटकों को कुशीनगर में रोकने के लिए ही चार दशको से निर्माणाधीन जीर्ण शीर्ण हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का रूप दिया गया और निर्माण कार्य पूरा कराया गया। उन्होंने कुशीनगर बौद्ध सर्किट एरिया, बौद्ध विश्वविद्यालय, कृषि विश्वविद्यालय के  निर्माण पर जोर देते हुए प्रस्तावित गोरखपुर कुशीनगर पडरौना रेल लाइन पर चर्चा की। सांसद ने कहा कि मुख्य मंदिर क्षेत्र के आस-पास कहीं भी कोई ऐसा निर्माण कार्य नहीं हो जिससे भगवान बुद्ध के शांति के
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा कि  बौद्ध सर्किट से जुड़े स्थलों के सिर्फ पर्यटन के दृष्टिकोण से न देखा जाए, बल्कि ऐतिहासिक जानकारी के दृष्टि से देखना भी जरूरी है। उन्होने कहा लाइट एवं साउंड शो  की योजना के तहत लाइट और साउंड शो के माध्यम से भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़ी जानकारियों को प्रदर्शित किया जाएगा और इससे कोई भी रूटीन एक्टिविटी बाधित नहीं होगी। इस दौरान बौद्ध धर्म गुरुओं,संतों व अनुयायियों ने  बौद्ध अनुयायियों के मेडिटेशन में किसी भी प्रकार की कोई बाधा न उत्पन्न होने की बात कही। इस डीएम ने अश्वस्त किया कि मेडिटेशन के वक्त लाइट और साउंड शो का आयोजन नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर  मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक  के अलावा  कुशीनगर विधायक प्रतिनिधि डॉ0 अनिल सिंह,  फाजिलनगर विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मी चंद वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका कुशीनगर, बौद्धगुरु  वेन ज्ञानेश्वर भंते,  भिक्षु धामन्यना,  वेन विनय कीर्ति भंते, वेन टेंकयांग   क्यूरेटर बुद्धा म्यूजियम कुशीनगर, आरटीओ पर्यटन गोरखपुर, टी आई ओ टूरिज्म राजेश कुमार भारती आदि उपस्थित रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *