लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा आज, विपक्ष की ओर से राहुल गांधी खोलेंगे मोर्चा
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर आज चर्चा होगी। बजट को लेकर सदन के भीतर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस केंद्र सरकार को घेरने के लिए तैयार है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेने वाले सबसे पहले स्पीकर होंगे।
सूत्रों के अनुसार, लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विपक्षी दलों को 12 घंटे दिए गए हैं। इन 12 घंटों में से कांग्रेस को 1 घंटा दिया गया है। सूत्र ने कहा, ‘राहुल गांधी विपक्षी दलों की ओर से बहस की शुरुआत करेंगे। कांग्रेस को सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी होने के नाते बोलने का पहला मौका मिलेगा। राहुल गांधी राष्ट्रपति के अभिभाषण, बजट पर बोलेंगे। इसके अलावा राहुल सदन में स्पाईवेयर साफ्टवेयर पेगासस का मुद्दा उठाएंगे।’
सदन के बाहर भी घेरेगी कांग्रेस
कांग्रेस सदन के बाहर भी केंद्र सरकार को घेरेगी। कांग्रेस ने अपनी यूथ इकाई के कार्यकर्ताओं से संसद के बाहर प्रदर्शन कर पेगासस के मुद्दे को उठाने को कहा है।
राहुल ने ट्वीट कर बोला हमला
इससे पहले, मंगलवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार को आड़े हाथों लिया था। राहुल गांधी ने ‘जीरो सम बजट’ बताया था। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था, ‘मोदी सरकार का जीरो सम बजट।’