07 April, 2025 (Monday)

लोहिया कला भवन में वृहद अप्रेन्टिसशिप मेला का किया गया आयोजन

( सिद्धार्थनगर ) मुख्यमंत्री शिक्षुता एवं प्रोत्साहन योजना एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उ0प्र0 एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यत एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग उ0प्र0 द्वारा जनपद स्तरीय अप्रेन्टिसशिप मेला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्धार्थनगर एवं कौशल विकास मिशन सिद्धार्थनगर के संयुक्त तत्वाधान में लोहिया कला भवन सिद्धार्थनगर में वृहद अप्रेन्टिसशिप मेला में मुख्य अतिथि  सांसद डुमरियागंज  जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
अप्रेन्टिसशिप मेला में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  सांसद   जगदम्बिका पाल द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभरम्भ किया गया। जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह द्वारा  सांसद जी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर   सासंद   ने कहा कि केवल नौकरी की सोच न रखे। अपने लक्ष्य की प्रप्ति के लिए मेहनत करे तो सफलता को कोई रोक नही सकता है। अप्रेन्टिसशिप करके बड़ी कम्पनियो/संस्थानो में नौकरी कर सकते है। जिलाधिकारी के प्रयास से आज इस अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन किया गया है। अप्रेन्टिसशिप में ट्रेनिंग के दौरान पैसा भी मिलेगा जिससे आगे अपनी तैयारी भी कर सकते है।
इस मेले में जनपद में स्थापित राजकीय/निजी/निगम/सहकारी इत्यादि अधिष्ठानों के द्वारा शिशिक्षुओं को शिशिक्षुता के लिए अवसर प्रदान किया गया। कार्यक्रम में वर्तमान में अप्रेन्टिस प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिशिक्षु श्रीचन्द्रेश कुमार मौर्य,  दीपक कुमार यादव एवं  शिव पूजन को सांसद डुमरियागंज द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मेंले में लगभग 758 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं लगभग 64 अभ्यर्थियों को शिशिक्षुता प्रशिक्षण हेतु अवसर प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण सुरेन्द्र गुप्ता, उपायुक्त उद्योग  , अधिशासी अभियन्ता विद्युत सिद्धार्थनगर, सिचांई निर्माण खण्ड, श्री राज कुमार यादव, नोडल प्रधानाचार्य,  मस्त राम वर्मा, प्रधानाचार्य,  शोभनाथ रावत, प्रधानाचार्य, जिलासमन्वयक कौशल विकास, विकास त्रिपाठी तथा अन्य संबधित उपस्थित थे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *