16 November, 2024 (Saturday)

फेसबुक पर लाइव होकर सिपाही ने एसपी को दी धमकी, गिरफ्तार Gorakhpur News

बस्ती में एसपी, एसओ कप्तानगंज के अलावा पांच अन्य पुलिस कमियों को गोली मारने की धमकी देने के आरोप में पहले निलंबित और बाद में बर्खास्त सिपाही दिग्विजय राय को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह भोर में बड़ेवन ओवरब्रिज के नीचे कटरा-बड़ेवन पुलिस चौकी के पास खड़ा होकर फेसबुक पर लाइव आ रहा था।

ऐसे हुआ गिरफ्तार

फेसबुक लाइव पर वह एसपी के विरुद्ध बातें कर रहा था। इतना ही नहीं वह पुलिस द्वारा अपने दोस्तों व घरवालों को प्रताड़ित करने का आरोप भी लगा रहा था। वह एसपी को धमकी भी दे रहा था कि 24 घंटे के भीतर उनकी पोल खोल देगा। सिपाही शहर के कटरा बड़ेवन पुलिस चौकी के पास पहुंचकर अलाव के पास मौजूद सिपाही को जय हिंद बोलने के बाद खुद को पहचानने की बात कर रहा था। इसी बीच कोतवाल रामपाल यादव मौके पर पहुंच गए और उसे गिरफ्तार कर लिया। यहीं से पुलिस उच्चाधिकारियों को बर्खास्त सिपाही के गिरफ्तारी की सूचना दी गई।

अनुशानहीनता में हो चुका है बर्खास्‍त

बतां दे कि कप्तानगंज थाने में तैनात सिपाही दिग्विजय राय को एसपी हेमराज मीणा ने दिसंबर माह के पहले सप्ताह में यू ट्यूब पर वीडियो अपलोड करने और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया था। उस पर आरोप था कि वह बिना अधिकारियों की अनुमति के वीडियो बनाकर उसे यू ट्यूब पर अपलोड करता था जो पुलिस एक्ट के विरुद्ध था। इसके बाद उसे पुलिस लाइन में संबंद्ध कर दिया गया था।

पुलिस लाइन में किया बवाल तो हो गई बर्खास्तगी

इसी दौरान उसने एक बार फिर फेसबुक पर वीडियो वायरल कर एसपी बस्ती हेमराज मीणा समेत सात पुलिसकर्मियों को गोली मारने की धमकी दी। उसने यह भी कहा था कि कप्तानगंज थाने में पुन: उसकी आमद नहीं कराई गई तो एसपी, एसओ समेत सात पुलिसकर्मियों को छोड़ेगा नहीं। कोर्ट से न्याय नहीं मिला तो अपने हथियार से गोली मार देगा। इतना ही नहीं उसने पुलिस लाइन में कुर्सियां तोड़ी और अधिकारियों को अपशब्द कहे। इसकी जानकारी होने के बाद एसपी ने उसे 11 दिसंबर को बर्खास्त कर दिया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *