: दोपहर एक बजे तक 34.74 फीसदी लोगों ने डाला वोट, जानें कहां कितनी वोटिंग हुई?
Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022 2nd Charan Matdan Live: गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर आज दूसरे चरण का मतदान जारी है। जिन जिलों में मतदान चल रहा है, उनमें बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, गांधीनगर, अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, महिसागर, पंच महल, दाहोद, वडोदरा और छोटा उदयपुर शामिल हैं। पढ़िए पल-पल के अपडेट्स…
चुनाव आयोग के अनुसार, गुजरात में दोपहर एक बजे तक कुल 34.74 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
पूर्व क्रिकेटर नयन मोंगिया ने वडोदरा में वोट डाला।
आप अध्यक्ष का दावा
आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने अहमदाबाद में वोट डाला। इस दौरान उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की। गढ़वी ने कहा, ‘मैं लोगों से अपील करता हूं कि मतदान केंद्रों पर जाएं और मतदान करें। आप जिसे चाहें चुन लें लेकिन आप राजनीतिक नेताओं से जवाब तभी मांग पाएंगे जब आप वोट देंगे। मुझे उम्मीद है कि आप पहले चरण की 89 सीटों में से 51 से ज्यादा और दूसरे चरण की 52 से ज्यादा सीटें जीतेगी।
हीरा बा ने डाला वोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा ने आज गांधीनगर में वोट डाला। हीरा बा व्हील चेयर पर मतदान केंद्र तक पहुंचीं।
पीएम मोदी के भाई हुए भावुक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई सोमाभाई मोदी ने आज अहमदाबाद के निशान पब्लिक स्कूल में वोट डाला। इसके पहले उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात भी की थी। मीडिया से बातचीत करते हुए सोमाभाई ने कहा, ‘2014 के बाद केंद्र ने जिस तरह का काम किया है, उसे लोग नजरअंदाज नहीं कर सकते। मैंने उनसे (पीएम मोदी) कहा कि वह देश के लिए बहुत काम करते हैं, उन्हें थोड़ा आराम भी करना चाहिए।’
11 बजे तक 19.17 प्रतिशत लोगों ने डाला वोट
चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 11 बजे तक गुजरात में 19.17% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। अभी छोटा उदयपुर जिले में सबसे ज्यादा 23.35 फीसदी लोगों ने वोट किया है। सबसे कम अहमदाबाद में 16.95 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
हार्दिक बोले- भाजपा 150 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी
भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद के चंद्रनगर प्राथमिक विद्यालय में अपना वोट डाला है। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि इस बार भाजपा 150 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के बाद भी हमारा फोकस सुरक्षा और गुड गवर्नेंस पर होगा।
वाघेला का दावा- गुजरात में बदलाव होगा
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने दावा किया है कि इस बार गुजरात में बदलाव होगा। भाजपा के 27 साल के राज को लोग बदलना चाहते हैं। कांग्रेस ने ओबीसी मुख्यमंत्री का कार्ड खेलकर पासा अपने पाले में कर लिया है।
शाह ने परिवार के साथ डाला वोट
गृहमंत्री अमित शाह परिवार के साथ अहमदाबाद में वोट डालने पहुंचे। उनके साथ पत्नी सोनल शाह, बेटे और बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी मौजूद रहे। इस दौरान अमित शाह ने लोगों से बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की। बोले कि गुजरात के लोगों का विश्वास भाजपा पर बना हुआ है और भाजपा प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष का भाजपा पर बड़ा आरोप
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। खरगे ने ट्विट कर दांता विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी पर हमले का आरोप लगाया है। खरगे ने लिखा, ‘हमारे विधायक व गुजरात की दांता विधानसभा से आदिवासी प्रत्याशी, श्री कांतिभाई खराडी जी पर कल देर रात भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। मजबूरन उन्हें जान बचाने के लिये जंगलों में छिपना पड़ा। क्या EC को इसपर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए ? हार के डर से भाजपा बौखला गई है।’
गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से वोट डालने की अपील की
गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात चुनाव को लेकर लोगों से वोटिंग की अपील की है। शाह ने ट्विट कर लिखा, ‘आज गुजरात में दूसरे व अंतिम चरण का मतदान है। इस चरण के सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं से अपील करता हूँ कि गुजरात में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने वाली सरकार को प्रचंड बहुमत से चुनने के लिये अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। आपके एक वोट में गुजरात का सुनहरा भविष्य निहित है।’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया ट्विट
गुजरात चुनाव के दूसरे चरण को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विट किया है। उन्होंने लिखा, ‘युवाओं, किसानों, महिलाओं और हर नागरिक को दिया हुआ वचन हम निभाएंगे, गुजरात में परिवर्तन लाएंगे। गुजरात की जनता से अपील है, भारी संख्या में मतदान करें। अपने अधिकार का वहन कर, प्रदेश की प्रगति और उन्नति के लिए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएं।’
सुबह नौ बजे तक किस जिले में कितना मतदान?
जिला मतदान
अहमदाबाद 4.20%
आणंद 4.92%
अरावली 4.99%
बनासकांठा 5.36%
छोटा उदयपुर 4.54%
दाहोद 4.35%
गांधीनगर 7.04%
खेड़ा 4.50%
मेहसाणा 5.44 %
महिसागर 3.76%
पंच महल 4.06%
पाटन 4.34%
साबरकांठा 5.26%
वडोदरा 4.68%