लॉ प्रवेश परीक्षा LSAT India 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, LSAC ऑनलाइन मोड में दो बार आयोजित करेगा टेस्ट
लॉ क्षेत्र में कैरियर बनाने और कोर्सेस की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। देश भर के विभिन्न निजी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में लॉ कोर्सेस में वर्ष 2022-23 में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा लॉ स्कूल ऐडमिशन टेस्ट, 2022 यानि एलएसएटी इंडिया 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यूएस, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के 200 से अधिक स्कूलों के लॉ स्कूल ऐडमिशन काउंसिल (एलएसएसी) के इंडिया विंग द्वारा आयोजित किये जाने वाले एलएसएटी इंडिया 2022 के माध्यम से देश के निजी संस्थानों में लॉ कोर्स में दाखिले के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, discoverlaw.in पर जाकर परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
LSAC ऑनलाइन मोड में दो बार आयोजित करेगा टेस्ट
लॉ स्कूल ऐडमिशन काउंसिल ने इस बार आयोजित किये जाने वाले लॉ स्कूल ऐडमिशन टेस्ट 2022 को ऑनलाइन प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित करने की घोषणा की है। इसके चलते परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किये उम्मीदवार महामारी के मद्देनजर घर पर ही ऑनलाइन मोड में परीक्षा में सम्मिलित हो पाएंगे। इसके साथ ही, काउंसिल ने एलएसएटी इंडिया 2022 का आयोजन इस बार दो चक्रों में करने की घोषणा की है। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अपडेट के अनुसार, एलएसएटी इंडिया 2022 का आयोजन 15 जनवरी 2022 से और फिर 9 मई 2022 से आयोजित किया जाएगा। परीक्षा 5 दिन चलेगी।
बता दें कि लॉ स्कूल ऐडमिशन टेस्ट के स्कोर के आधार पर देश के 85 से अधिक विधि शिक्षण संस्थानों में 3-वर्षीय एलएलबी, 5-वर्षीय एलएलबी पीजी कोर्सस में दाखिला दिया जाता है। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 20 मिनट होगी। परीक्षा यूजी कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है, वहीं पीजी कोर्सेस के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए।