नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2020 की शुरुआत में क्रिकेट सीरीज पर कोराना की मार पड़ा लेकिन अंत बेहद रोमांचक रहा। यह साल पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के लिए काफी अच्छा रहा। उनको तीनों फॉर्मेट की कप्तानी मिली और साथ ही वह तीनों ही फॉर्मेट में टॉप 5 में रहने वाले दुनिया के अकेले बल्लेबाज भी रहे।

पाकिस्तान के बाबर आजम ने साल का अंत आइसीसी रैंकिंग में टॉप 5 में रहते हुए किया। वनडे, टी20 और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट में पाकिस्तानी कप्तान का बल्ला चला और इसका फायदा उनको रैंकिंग में मिला। साल का अंत बाबर ने टी20 में दूसरे स्थान पर रहे हुए किया जो उनकी तीनों फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ रही।

तीनों फॉर्मेट में टॉप 5 में रहने वाले अकेले बल्लेबाज

बाबर ने टी20 में दूसरे स्थान पर रहते हुए साल खत्म किया जबकि वनडे में वह आइसीसी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर रहे। वहीं टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर ने साल का अंत 5वें नंबर पर रहते हुए किया। भारतीय कप्तान विराट कोहली और धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा भी ऐसा करने में नाकाम हुए। बाबर दुनिया के एक मात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में टॉप 5 में रहते हुए साल खत्म किया।

विराट वनडे में पहले स्थान पर रहे तो वहीं टी20 में उनको साल के अंत में 7वीं रैंकिंग हासिल हुई। टेस्ट क्रिकेट में साल के आखिर में उन्होंने अपनी नंबर एक की रैंकिंग गंवा दी और वह दूसरे स्थान पर फिसल गए। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पहला स्थान हासिल किया। साल के अंत में रोहित की टेस्ट में बल्लेबाजी रैंकिंग 15र ही  तो वनडे में उन्होंने दूसरे पर रहते हुए साल का अंत किया। टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में रोहित को 14वां स्थान हासिल हुआ।