01 November, 2024 (Friday)

आयकर रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई, समय पर करें दाखिल

नई दिल्ली : वित्त वर्ष 2021-22 और आकलन वर्ष 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है।

आयकर विभाग ने शुक्रवार को ट्वीट करके अपील की है कि वित्त वर्ष 2021-22 और आकलन वर्ष 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2022 है। ऐसे में करदाता अंतिम समय में भीड़ से बचने के लिए अपना आईटीआर आयकर विभाग के आधिकारिक वेबसाइट http:ncometax.gov.in#ITR पर जाकर अपना आयकर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं।

आयकर विभाग के मुताबिक आईटीआर दाखिल करने की डेडलाइन उन सभी करदाताओं के लिए 31 जुलाई है, जिनके खातों का ऑडिट करने की आवश्यकता नहीं है। जिन करदाताओं के खातों का ऑडिट करने की जरूरत है, उनके लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है। करदाता को यह भी जानकारी होनी चाहिए कि अलग-अलग प्रकार के इनकम वाले व्यक्तियों के लिए अलग-अलग आईटीआर फॉर्म लागू होते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *