24 November, 2024 (Sunday)

सहारनपुर में देवी मंदिरों में लाखों श्रद्धालुओं ने लगायी हाजिरी

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शुक्रवार को मां दुर्गा और बाला सुंदरी देवी के करीब पांच लाख भक्तों ने शाकुम्बरी देवी मंदिर और श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर देवबंद एवं कस्बा चिलकाना में प्रसाद चढ़ाया और मनोतियां मानी।
जिला पुलिस प्रशासन ने शाकुम्बरी, देवबंद और चिलकाना में भरे देवी मेलों में सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा के व्यापक इंतजाम किए हुए थे। देवबंद में दो साल के अंतराल के बाद एक माह तक चलने वाले मेले की शुरूआत बीती रात लोक निर्माण राज्य मंत्री कुंवर बृजेश रावत द्वारा की गई। शाकुम्बरी देवी का मेला पहले नवरात्र को शुरू हुआ था कल संपन्न होगा। चिलकाना बस स्टैंड पर मां काली के बाग में स्थित बाला सुंदरी देवी मेले का उद्घाटन आज मेला प्रबंधक पवन कुमार सिंघल, पालिकाध्यक्ष अकबर कुरैशी, एसएचओ चिलकाना सत्येंद्र राय द्वारा किया गया। इस मौके पर हिमांशु गर्ग, बालकृष्ण शर्मा, प्रवीण गोयल, बंसत गुप्ता आदि खासतौर से मौजूद रहे।

देवबंद में मेले का उद्घाटन तीन घंटे की देरी से गुरूवार रात में हुआ। चेयरमैन मेला मनोज सिंघल ने बताया कि इस बार मेले का समापन 13 मई को होगा। कोरोनाकाल के चलते वर्ष 2020-2021 में मेले का आयोजन नहीं हुआ था।
लोक निर्माण राज्य मंत्री कुंवर बृजेश रावत ने मेला आयोजकों और प्रशासन से अपील की कि मंदिरों पर आने वाले देवी के श्रद्धालुओं और दर्शकों की सुविधाओं और सुरक्षा का ध्यान रखा जाए। देवबंद मेले का आयोजन नगर पालिका करती है। शाकुम्बरी देवी मेले की व्यवस्थाएं जिला पंचायत देखती है और कस्बा चिलकाना में मेले का प्रबंध मोहन सिंघल की अध्यक्षता वाली कमेटी करती है। तीनों स्थानों पर आज तड़के चार बजे से ही देवी दर्शनों के लिए मंदिरों के बाहर महिलाओं और पुरूषों की लंबी लंबी कतारें लग गई थीं। शाम चार बजे तक पांच लाख से ज्यादा देवी भक्त मंदिरों पर प्रसाद चढ़ा चुके थे।

कमिश्नर डा. लोकेश एम और जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जनपद के लोगों को चैत्र नवरात्र चतुर्दशी पर अपनी शुभकामनाएं दी और मेलों के निर्विघ्न सफल होने की उम्मीद जताई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *