लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच कर रही SIT की आशीष और अंकित को आज घटनास्थल पर ले जाने की योजना
लखीमपुर खीरी में उपद्रव के बाद हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत के प्रकरण के मुख्य आरोपित केन्द्रीय मंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा मोनू को तीन दिन की रिमांड पर लेने वाली एसआइटी अब सख्ती कर रही है। एसआइटी की गुरुवार को आशीष मिश्रा मोनू के साथ उसके मित्र अंकित दास को घटनास्थल पर ले जाने की योजना है। इस केस के मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा मोनू सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच कर रही एसआइटी ने केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा को तीन दिन की रिमांड पर लिया है। उसकी रिमांड का आज अंतिम दिन है। एसआइटी को बुधवार को अंकित दास की तीन दिन की रिमांड मिली है। एसआइटी आज दोनों घटनास्थल पर ले जाकर सीन रीक्रिएशन कर सकती है। इससे पहले बुधवार को दोनों से काफी देर तक पूछताछ करने के साथ ही एसआइटी ने उनका आमना-सामना भी करवाया।