कुशीनगर में पडरौना से 15 वर्षीय बालक की नहर में कूदने की आशंका,चार दिन बीतने के बाद भी पुलिस नहीं ढूंढ पाई बालक का शव
पडरौना,कुशीनगर : घर से नाराज होकर निकले 15 वर्षीय बालक के बड़ी नहर में डूबने की आशंका के मामले में चार बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। घर से गायब बालक की मां के साथ उसके बहन की रो-रो कर बुरा हाल है। इस सिलसिले में कोतवाली पडरौना कि पुलिस घटना के दिन से ही बड़ी नहर से बालक को खोजने में लगी हुई है। उधर पीड़ित परिवार के लोग बालक के बरामदगी को लेकर एसडीआरएफ टीम के मदद की मांग की है।
गौरतलब हो कि पडरौना नगर के सरदार पटेल नगर निवासी राजु गुप्ता के 15 वर्षीय लड़का चंदन गुप्ता घर के परिजनों से हुई किसी बात से नाराज होकर निकल गया था.हालांकि नगर से सटे ही परसौनीकला स्थित मुख्य पश्चिमी गंडक नहर रेलवे क्रॉसिंग के पास से चरवाहों के साथ रेलवे गेटमैन की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बड़ी नहर के पास से उक्त बालक की जूता जैकेट टोपी व रुमाल ही मिला था।
उधर परिजनों को आशंका हुई कि चंदन नहर में कूदकर जान दे दी होगी ? इसी आधार को मान कर जांच में जुटी कोतवाली पडरौना की पुलिस ने इस घटना के बाद से ही बड़ी नहर में स्थानीय गोताखोर के माध्यम से उक्त बालक को खोजने में लगी हुई थी।
हालांकि चार दिन बीतने के बाद भी पुलिस बालक को बरामद करने में नाकाम साबित होने पर परिजनों ने चौथे दिन कोतवाली प्रभारी अनूप सिंह से मिलकर बालक को बड़ी नहर से बरामदगी को लेकर एसडीआरएफ टीम की मदद की मांग की है। ऐसे में इंस्पेकटर पडरौना अनुज सिंह की मानें तो उन्होंने एसडीआरएफ के अधिकारियों से वार्ता कर पीड़ित परिवार को पूरी तरह से मदद करने का भरोसा दिया है।