कुशीनगर में ईट लदी ट्रैक्टर ट्राली गड्ढे पलटी,नीचे दबकर बिहार के रहने वाले दो लोगो की दर्दनाक मौत
पडरौना,कुशीनगर : जिले के खडडा सिसवा मार्ग पर स्थित क्षेत्र के ग्राम रामपुरगोनहा रेलवे क्रासिंग के निकट भोर में ईट लदी ट्रैक्टर ट्राली गड्ढे में पलट जाने से उसके नीचे दबकर बिहार निवासी दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना की सूचना मृतको के परिजनों की दी। जिसके बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया। दोनो मृतको के परिजन खडडा थानें पहुंचे। बिहार प्रांत से प्रतिदिन बालू लदी गाड़ियां महराजगंज जिले में जाती हैं। गाडी चालक बालू खाली कर इधर से ईट लेकर बिहार जाते हैं।
रविवार को पश्चिम चम्पारण जिले के लौकरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा मुसुकपुर निवासी ट्रैक्टर चालक हीरा (40) अपने सहयोगी अजयराम (40) के साथ ईंट लेने महराजगंज जिले के सिसवा पहुंचा था। जहां ईंट भट्ठे से गाड़ी पर ईंट लदवाने के बाद वे भोर में घर जाने के लिए निकले। वे ईट लदी गाडी लेकर खडडा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुरगोनहा रेलवे क्रासिंग के निकट पहुंचे थे कि मोड़ पर गाडी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गयी।
जिससे चालक हीरा व अजय राम ईंट लदी ट्राली के नीचे दबकर चिल्लाने लगे। रास्ता सुनसान होने के चलते उनकी चिल्लाने की आवाज किसी ने नहीं सुनी। कडाके ठंड में उनकी मौत हो गयी। सोमवार की भोर उधर से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर इंस्पेक्टर आरके यादव, एसएसआई पीके सिंह, सिपाही बाबूलाल चौहान, अनीश यादव राहुल अत्री आदि पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये। सभी पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत कर ईट हटाते हुए दोनों का शव बाहर निकाला। उनकी जेब में मिले मोबाइल व परिचयपत्र के आधार पर इस घटना की सूचना उनके परिजनों को दी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पाकर थाने पहुंचे मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।