24 December, 2024 (Tuesday)

कोहरगड्डी में ACC क्रिकेट क्लब का किया गया आयोजन

कुशीनगर। जनपद के क्षेत्र नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा कोहरगड्डी मे ACC क्रिकेट क्लब का आयोजन किया गया जिसमें फाइनल मुकाबले में बरवारतनपुर बनाम भुजौली बुजुर्ग के बीच खेला गया इस मैच में बरवारतनपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए रनों के पीछा करते हुए भुजौली बुजुर्ग के बल्लेबाज निर्धारित 10 ओवरों में 80 रन बनाकर आल आऊट हो गये जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में एम आई एम के प्रत्याशी व भावी प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नम्बर 10 से मुन्ना अंसारी, व ग्राम सभा के भावी प्रधान पद के प्रत्याशी जहांगीर आलम, डॉ0 अमीर हुसैन, इस मैच में ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज सिंटू यादव बने कमेटी के अध्यक्ष दारा अली, उपाध्यक्ष साबित अली, मेराज अली, नूरुद्दीन अंसारी, सेराज अली, साकिर अली, डॉक्टर जावेद अख्तर जी, जहरुद्दीन अंसारी और समस्त ग्रामवासी मजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *