केएल राहुल हैं इंग्लैंड के खिलाफ T20I में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज, विराट व रोहित इस नंबर पर
भारतीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड के खिलाफ तैयार है। टेस्ट सीरीज में शानदार जीत के बाद भारतीय टीम पर टी20 सीरीज में भी अच्छे प्रदर्शन का दवाब रहेगा। भारतीय टीम में भी एक से बढ़कर एक मैच विनर हैं और इनमें से किसे प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाए और किसे नहीं ये टीम मैनेंजमेंट के लिए बड़ी परेशानी होने वाली है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज केएल राहुल हैं।
केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक टी20 में भारत के लिए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली है और ये रिकॉर्ड तो फिलहाल उनके नाम पर ही है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 101 रन की पारी खेली है और इस मामले में पहले नंबर पर हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ टी20 में नाबाद 100 रन की पारी खेली है। वहीं क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी सिर्फ केएल राहुल और रोहित शर्मा ही हैं। भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में अब तक तीसरे नंबर पर भी केएल राहुल ही हैं जबकि सहवाग चौथे नंबर पर हैं और विराट कोहली पांचवें स्थान पर हैं।
भारत की तऱफ से इंग्लैंड के खिलाफ T20I में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाज-
केएल राहुल- 101* रन
रोहित शर्मा- 100* रन
केएल राहुल- 71 रन
वीरेंद्र सहवाग- 68 रन
विराट कोहली- 66 रन
भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड की तरफ से सबसे बड़ी पारी अब तक इयोन मोर्गन ने खेली है और 71 रन के साथ वो पहले स्थान पर हैं जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद जोस बटलर 69 रन से साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। भारत के खिलाफ टी20 प्रारूप में इंग्लैंड की तरफ से अब तक किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया है।