कीरत सागर तट पर किये जा रहे सुंदरीकरण का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
महोबा। जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने नगरपालिका चैयरमेन प्रतिनिधि सौरभ तिवारी के साथ कीरतसागर तट पर किये जा रहे सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने पुरातत्व विभाग तथा नगरपालिका द्वारा किये जा रहे सुंदरीकरण कार्य का अवलोकन किया तथा यह निर्देश भी दिया कि रंगाई, पुताई, इंटरलॉकिंग, पैंटिंग, द्वितीय प्रवेश द्वार निर्माण आदि कार्य 11 फरवरी से पहले हर हाल में पूरे कर लिए जाएं।
उन्होंने कहा कि 11 फरवरी को जनपद अस्तित्व में आया था और इस दिन को यादगार बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।इस मौके पर उन्होंने कजली महोत्सव मंच को देखा और पूरे प्रांगण को लेवलिंग कर इंटरलॉकिंग बिछवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कीरतसागर तट की बॉउंड्री व मुख्य प्रवेश द्वार पर किये जा रहे पैंटिंग कार्य को भी देखा और नगरपालिका को यह निर्देश दिया कि जिले के समृद्ध इतिहास की पहचान कराने वाले स्थलों जैसे रहेलिया सूर्य मंदिर, मकरबई मंदिर, सिजहरी मंदिर आदि एवं आल्हा, ऊदल, ताला सैय्यद आदि वीरों के चित्रों की पैंटिंग कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पैंटिंग कार्य उत्कृष्ट किया जाए ताकि स्थलों व ऐतिहासिक वीरों की फ़ोटो में किसी भी प्रकार की कमी न रहे।निरीक्षण के दौरान पत्रकार संजय मिश्रा,नगरपालिका से अरुण शुक्ला आदि मौजूद रहे।