26 November, 2024 (Tuesday)

किआ जून तक लॉन्च कर सकती है अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Kia EV6: रिपोर्ट

कोरिया की वाहन निर्माण करने वाली कंपनी किआ ने हाल ही में भारत में किआ कारेन्स लॉन्च किया था, जिसके बाद किआ ने कुछ समय पहले भारत में EV6 नेमप्लेट का ट्रेडमार्क फाइल किया है। बता दें, यह ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक पेशकश है, जिसे वैश्विक स्तर पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। एक नई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Kia EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर जून 2022 तक भारतीय बाजार में आ सकती है।

Kia EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर भारतीय बाजार में CBU (कम्प्लीटली बिल्ट-अप यूनिट) के रूप में आएगा। डिजाइन, फीचर्स या इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के मामले में यह मॉडल पहले की तरह रहने की उम्मीद है। यह ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर आधारित है।

‘अपोजिट्स यूनाइटेड’ फिलोसॉफी पर तैयार

किआ की पहली इलेक्ट्रिक कार को किआ कारेन्स एमपीवी कार की तरह ‘ अपोजिट्स यूनाइटेड फिलोसॉफी ‘ पर तैयार किया जा सकता है। इसको लेकर कंपनी  का कहना है कि ये पॉलिसी ओपोजिट्स को भी साथ में लेकर चलने वाली है।

Kia EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर भारतीय बाजार में CBU (कम्प्लीटली बिल्ट-अप यूनिट) के रूप में आएगा। डिजाइन, फीचर्स या इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के मामले में यह मॉडल पहले की तरह रहने की उम्मीद है। यह ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर आधारित है।

‘अपोजिट्स यूनाइटेड’ फिलोसॉफी पर तैयार

किआ की पहली इलेक्ट्रिक कार को किआ कारेन्स एमपीवी कार की तरह ‘ अपोजिट्स यूनाइटेड फिलोसॉफी ‘ पर तैयार किया जा सकता है। इसको लेकर कंपनी  का कहना है कि ये पॉलिसी ओपोजिट्स को भी साथ में लेकर चलने वाली है।

डिजाइन

डिजाइन और स्टाइल की बात की जाए तो किआ EV6 में सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल, स्लीक डीआरएल, सीक्वेंशियल डायनेमिक लाइट पैटर्न के साथ हेडलैंप दिया जा सकता है। साइड प्रोफाइल शार्प लाइन्स, स्वेप्ट-बैक विंडशील्ड और एक कैरेक्टर लाइन के साथ शानदार दिखाई दे रहा है। पीछे की तरफ, इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर में एक एकीकृत ब्लैक ग्लॉसी इंसर्ट के साथ एक ढलान वाला रियर सी-पिलर मिल सकता है।

पॉवर और बैटरी पैक

किआ EV6 दो बैटरी पैक वेरिएंट के साथ आता है, जिसमें  58kWh और  77.4kWh बैटरी पैक शामिल है। 58kWh बैटरी पैक दो कॉन्फ़िगरेशन में दिया जा सकता है। 170bhp सिंगल मोटर के साथ RWD लेआउट और 235bhp, डुअल-मोटर सेटअप वाला AWD लेआउट आता है। बड़ा बैटरी पैक 229bhp सिंगल-मोटर RWD सेटअप और 325bhp, डुअल-मोटर AWD सेटअप के साथ आता है। यह इलेक्ट्रिक कार 585bhp की मैक्सिमम पॉवर और 740Nm की पीक टॉर्क प्रोड्यूस कर रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *