केजीएफ चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस: यश-संजय दत्त की फिल्म ने बनाये ये 5 ओपनिंग डे रिकॉर्ड्स, ‘केजीएफ 1’ की कमाई पहले ही दिन पीछे छूटी
कन्नड़ सिनेमा की फिल्म केजीएफ- चैप्टर 2 ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डों की बारिश कर दी है। गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म की एडवांस बुकिंग और हाइप को देखते हुए बड़े कलेक्शंस की उम्मीद की जा रही थी और ठीक वैसा ही हुआ भी।
प्रशांत नील निर्देशित केजीएफ 2 अपने ओपनिंग बिजनेस के लिए भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गयी है। खास बात यह है कि इस फिल्म ने सितारों से सजी हिंदी फिल्मों के रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिये हैं। आइए, आपको विस्तार से बताते हैं कि केजीएफ चैप्टर 2 ने पहले दिन कौन से रिकॉर्ड बनाये और कौन से तोड़े।
केजीएफ 2 का निर्माण होमबेल फिल्म्स ने किया है, जबकि उत्तर भारत में फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सेल फिल्म्स ने रिलीज किया है। दुनियाभर में फिल्म 10 हजार से अधिक स्क्रींस पर रिलीज की गयी थी, जिसमें से 4400 से अधिक स्क्रींस सिर्फ नॉर्थ के लिए रखी गयीं। केजीएफ 2 ने पहले दिन कमाई का ऐसा पहाड़ खड़ा किया कि बड़ी-बड़ी फिल्में इसके सामने बौनी नजर आने लगीं। केजीएफ 2 गुरुवार को कन्नड़ के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज की गयी थी।
- हाइएस्ट ओपनर बनी केजीएफ 2 किसी सोलो एक्टर की सबसे अधिक ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गयी है। केजीएफ 2 का पहले दिन का सभी भाषाओं का ग्रॉस कलेक्शन 134.50 करोड़ रहा।
- केजीएफ 2 के सिर्फ हिंदी वर्जन का ग्रॉस कलेक्शन 63.66 करोड़ है।
- केजीएफ 2 (हिंदी) ने 53.95 करोड़ का नेट कलेक्शन करके सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया है। अभी तक यह रिकॉर्ड ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर के नाम था, जिसने 51.60 करोड़ की बेहतरीन ओपनिंग ली थी। दूसरे स्थान पर आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कटरीना कैफ की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान थी, जिसने 50.75 करोड़ की ओपनिंग ली थी।
- कन्नड़ फिल्म होने के बावजूद केजीएफ 2 को कर्नाटक में सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है, जबकि केरल में यह सबसे अधिक ओपनिंग लेने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गयी है।
- रिलीज से पहले केजीएफ 2 ने 4.5 मिलियन टिकट ऑनलाइन बिकने का रिकॉर्ड कायम किया है, जो अब तक किसी भारतीय फिल्म के साथ नहीं हुआ।
- केजीएफ 2 ने हिंदी बेल्ट में 511 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन करने वाली सबसे कामयाब डब फिल्म बाहुबली 2- द कन्क्लूजन की ओपनिंग का रिकॉर्ड भी तहस-नहस कर दिया है, जिसके हिंदी डब वर्जन को 41 करोड़ की ओपनिंग मिली थी।
- केजीएफ 2 (हिंदी) ने इसके प्रीक्वल केजीएफ चैप्टर 1 के लाइफ टाइम कलेक्शन को पहले ही दिन पीछे छोड़ दिया है। 2018 में आयी केजीएफ 1 के हिंदी वर्जन ने 44 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था।
प्रशांत नील लिखित निर्देशित केजीएफ 2 सत्तर-अस्सी के दौर में सेट एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। यश फिल्म में रॉकी भाई नाम का किरदार निभाते हैं, जबकि संजय दत्त ने अधीरा नाम के विलेन का रोल निभाया है। रवीना टंडन पीएम के किरदार में नजर आयीं।