KBC 2020 : 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली छवि कुमार से इंप्रेस हुए अमिताभ बच्चन, कहा- कंटेस्टेंट्स को लेनी चाहिए ये 3 सीख
कौन बनेगा करोड़पति 12′ के बुधवार के एपिसोड में गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश की छवि कुमार ने हॉटसीट पर अपनी जगह बनाई। छवि बीते काफी समय से केबीसी में आने को लेकर चर्चा में हैं। छवि पेशे से एक शिक्षिका हैं। वहीं उनके पति भारतीय वायु सेना में कार्यरत हैं। छवि ने खेल की शुरुआत काफी दिलचस्प और समझदारी के साथ करी। इस खेल को शानदार तरीके से खेलते हुए उन्होंने तेजी से साथ केबीसी का पहला पड़ाव पार कर लिया। अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट छवि कि खेल से इतने इंप्रेस हुए कि उन्होंने केबीसी खेलने की इच्छा रखने वालों को एक संदेश दिया। बिग बी ने बताया कि छवि में वो कौन से ऐसे गुण हैं जो इस शो को खेलने वाले और खेल की इच्छा रखने वाले कंटेसटेंट में होने ही चाहिए। आइए जानते हैं बिग बी कौन से तीन गुणो की बात कर रहे हैं।
कौन बनेगा करोड़पति’ शो के दौरान अमिताभ ने कहा, ‘इनके अब तक के खेलने के तरीके में हमें कुछ ऐसी बातें देखने को मिलीं। जो मैं समझता हूं कि दूसरे खिलाड़ियों के लिए भी सहायक बन सकती हैं। पहली बात- धैर्य न खोएं। दूसरी बात- सोच विचार करें। तीसरी और आखिरी बात- जागरुकता। इस जागरुकता का लाभ उन्हें अब तक मिला है और मैं उम्मीद करता हूं कि आगे भी मिलता रहेगा।’
खेल के दौरान ही अमिताभ बच्चन और छवि कुमार ने ढेरों बातें की। छवि ने महानायक के लिए एक खूबसूरत सी कविता भी सुनाई। यहीं नहीं कंटेस्टेंट ने ये भी बताया कि उन्होंने किस तरह से पति के एयरफोर्स की जॉब की वजह से होने वाले ट्रांसफर को उनके और बच्चे के साथ एंजॉय किया। नई जगहों पर जाना और नए लोगों से मिलने का उनका अनुभव काफी अच्छा रहा। उन्होंने बताया कि किस तरह एक एयरफोर्स पायलट की पत्नी होना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है।