कपिलवस्तु महोत्सव का आयोजन नवंबर के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित महोत्सव आयोजन समिति की बैठक
( सिद्धार्थनगर )। इस वर्ष कपिलवस्तु महोत्सव का आयोजन नवंबर माह के द्वितीय सप्ताह में प्रस्तावित किया गया है। आयोजन समिति की बैठक में महोत्सव में नवीनता को लेकर विभिन्न चर्चाएं की गयी।
जनपद स्थापना से जुड़े कपिलवस्तु महोत्सव 2021 के आयोजन को लेकर समिति की बैठक बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित अंबेडकर सभागार में संपन्न हुई। आयोजन समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि दिसंबर माह में अधिक ठंड पड़ने के कारण महोत्सव का आयोजन नवंबर माह के द्वितीय सप्ताह में ठीक रहेगा, जिसका समिति के उपस्थित सदस्यों ने समर्थन किया। समिति से जुड़े लोगों ने सुझाव दिया कि कपिलवस्तु महोत्सव में ऑनलाइन इवेंट्स भी आयोजित किए जाएं। गायन नृत्य मेहंदी रंगोली आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से महोत्सव में बच्चों व युवाओं के प्रतिभाग को बढ़ावा दिया जाए। जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों से कहा कि महोत्सव को भव्य बनाने के लिए विभिन्न आयोजनों में समिति के सदस्य 1 सप्ताह के भीतर अपने सुझाव उन्हें भेज दें जिससे समय रहते तैयारी पूरी की जा सके। महोत्सव आयोजन समिति की पहली बैठक में जिलाधिकारी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, अपर जिलाधिकारी सीताराम गुप्ता, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीएफओ, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह आदि अधिकारीगण, प्रबुद्ध वर्ग, तथा महोत्सव से जुड़े पत्रकारगण उपस्थित रहे।