02 November, 2024 (Saturday)

Kaali Khuhi Movie Review: कहानी में झोल, पर तगड़ा मैसेज देती है शबाना आज़मी की ‘काली खुही’

कुआं अगर पानी से लबालब भरा हो तो वो जीवन का प्रतीक है और अगर वही कुआं सूख जाए तो उसकी गहराई ज़िंदगी को लीलने के लिए काफ़ी होती है। नेटफ्लिक्स पर इस शुक्रवार रिलीज़ हुई ‘काली खुही’ (खुही का मतलब कुआं होता है) सोच के उसी काले अंधेरे तक लेकर जाती है, जहां परम्परा और रीति-रिवाज़ के नाम पर स्त्रियों के दमन, शोषण और अत्याचार का सिलसिला सदियों से चला आ रहा है।

हालांकि, समय के साथ शिक्षा और ऐसे मुद्दों के लिए सामाजिक जागरूकता ने हालात काफ़ी सुधारे हैं, मगर दकियानूसी सोच की काली खुही इतनी जल्दी कहां पाटी जा सकती है और जब तक यह ‘खुही’ पूरी तरह पट नहीं जाती, तब तक ऐसी कहानियां बनती और सुनाई जाती रहेंगी।

‘काली खुही’ वैचारिक रूप से झिंझोड़ने वाली फ़िल्म है, जिसे देखते हुए कई बार विरक्ति का भाव भी आता है कि आख़िर एक स्त्री दूसरी स्त्री या नन्ही-सी जान के लिए इतनी निष्ठुर कैसे हो सकती है? कैसे कोई इतना क्रूर हो सकता है कि ठीक से आंखें खोलने से पहले ही मासूम उम्मीदों को काली खुही में फेंक दे, वो भी एक रीत के नाम पर और पूरा गांव उस रीत का आंख मूंदकर पालन करे। उसके ख़िलाफ़ एक आवाज़ भी ना करे।

इंसानियत के नाम पर कालिख बनी परम्परा के ख़िलाफ़ आख़िर किसी पुरुष का ख़ून क्यों नहीं खौलता? बचपन में विरोध करने की हिम्मत नहीं थी, क्योंकि बातें समझ में नहीं आतीं, मगर बड़ा होने पर तो इसका मुख़ालिफ़त की जा सकती है। पुरुष की इस बेबसी पर चिढ़ भी होती है। हालांकि, ‘काली खुही’ में एक ही प्रमुख पुरुष किरदार दर्शन है, जिसे सत्यदीप मिश्रा ने निभाया है। दर्शन के परिवार के ज़रिए ही ‘काली खुही’ की काली करतूतें दिखायी गयी हैं।

‘काली खुही’ की कहानी पंजाब के एक काल्पनिक गांव में सेट की गयी है, जहां दर्शन की मां (लीला सैमसन) रहती है। मां के बीमार होने की ख़बर पाकर दूसरे कस्बे में रह रहा दर्शन अपनी पत्नी प्रिया (संजीदा शेख़) और 10 साल की बेटी शिवांगी (रीवा अरोड़ा) के साथ गांव आता है। प्रिया को अपनी सास की कड़वी बातें अच्छी नहीं लगतीं। वो पढ़ी-लिखी नौकरी करने वाली औरत है। प्रिया गांव नहीं जाना चाहती, पर पति की ज़िद करने पर चली जाती है।

दर्शन की मां की बीमारी की वजह एक रूह है, जो उसके घर में ही है। फ़िल्म के आरम्भिक दृश्य में इस रूह के कुएं से आज़ाद होकर घर तक पहुंचने की कहानी दिखाई जा चुकी है। दर्शन की मां अचानक एक दिन ठीक हो जाती है और वो प्रिया को बेटा ना होने के लिए कोसती है। तब कारण समझ में आता है कि प्रिया गांव क्यों नहीं आना चाहती।

इस बीच शिवांगी को घर में रूह दिखने लगती है, जो उसी की उम्र की एक बच्ची (हेतवी भानुशाली) है। शबाना आज़मी, दर्शन की पड़ोसी हैं। सब उन्हें मासी कहते हैं। शबाना का किरदार गांव के उस काले रहस्य की किताब का सबसे अहम पन्ना है, जिसे शिवांगी पढ़ना चाहती है और इसकी तह तक जाना चाहती है, क्योंकि इसी रहस्य में उस रूह का राज़ भी छिपा है, जो उसे दिखाई देती है।

धीरे-धीरे रूह का असली चेहरा सामने आता है। रूह दादी को मार देती। दर्शन पर भी हमला करती है, मगर वो बच जाता है। फिर प्रिया की बारी आती है। वो गंभीर रूप से बीमार पड़ जाती है। आख़िर, रूह उसी कुएं के पास दर्शन को भी मार देती है। मारने से पहले सवाल पूछती है कि उसने उसे (रूह) को क्यों छोड़ दिया था? यह रूह दर्शन की बहन साक्षी की है, जिसे पैदा होने के बाद गांव की रीत के अनुसार, बुजुर्ग महिलाओं को दे दिया था और उन्होंने उसे मारकर काली खुही में फेंक दिया। तब दर्शन की उम्र पांच साल थी। उन महिलाओं के मरने के बाद मासी ने काली खुही को बंद करवा दिया था।

रूह, मासी के साथ रह रही बेबी यानी चांदनी (रोज़ राठौड़) को अपने क़ब्ज़े में लेती है। मासी तय करती है कि गांव छोड़कर चला जाना चाहिए। मगर, रूह जाने नहीं देती। तब मासी शिवांगी को कहती है कि वो नई पीढ़ी है। वो ही रोक सकती है। दरअसल, यही ‘काली खुही’ का एक फ़िल्म के तौर पर मैसेज भी है।

‘काली खुही’ का मैसेज जितना स्ट्रॉन्ग है, उसे दिखाने का तरीक़ा उतना ही लचर है। कहानी में कई ऐसे झोल हैं, जो कमज़ोर कर देते हैं। मसलन, फ़िल्म में दिखाया गया है कि बच्चियों को पैदा होने के बाद कुएं में फेंक दिया जाता था, मगर रूह की उम्र 10 साल के आस-पास दिखायी गयी है। ज़ाहिर बात है कि नवजात को तो रूह नहीं बनाया जा सकता, लेकिन रूह की उम्र 10 साल दिखाना भी गले नहीं उतरता। दर्शन का अजीबो-ग़रीब व्यवहार समझ से परे है। उसके व्यवहार में रहस्य और उत्तेजना की एक परत रहती है, मगर क्यों? इसका कहानी में कहीं स्पष्टीकरण नहीं है।

पूरे गांव को धुंध और मनहूस-से सन्नाटे में लिपटा दिखाया गया है। बस एक डिस्पेंसरी के सामने ज़रूर भीड़ दिखायी गयी, जहां लोग गांव में महामारी होने की चर्चा कर रहे हैं। इस महामारी को श्राप भी कह रहे हैं, जो काली खुही में दफ़्न सैकड़ों मासूमों की रूहों की वजह से है। लोग चर्चा कर रहे हैं कि खेत में 11 लाशें मिली हैं, मगर फिर भी कहीं कोई सरकारी तंत्र ख़बर लेने वाला नहीं।

सेजल शाह की सिनेमैटोग्राफी ने गांव के वीराने को सही से क़ैद किया है। हालांकि लोकेशंस के नाम पर दर्शन का घर और ऊपर बना वो कमरा, जिसमें रूह रहती है, मासी का घर और काली खुही ही है। सीमित लोकेशंस में दृश्यों को बदल-बदलकर दिखाना सिनेमैटोग्राफर के लिए चुनौती होती है। अदाकारी के हिसाब से देखें तो काली खुही की असली ‘रूह’ शबाना आज़मी ही हैं। बाकी कलाकारों ने उनका अच्छा साथ दिया है, जिससे डेढ़ घंटा बिताना मुश्किल नहीं लगता। काली खुही, कहानी के स्तर पर कमज़ोर होने के बावजूद एक तगड़ा मैसेज देती है। फ़िल्म की सबसे अच्छी बात इसकी अवधि ही है। हॉरर कहकर प्रचारित की गयी ‘काली खुही’ बिल्कुल नहीं डराती। हां, कुछ दृश्य उद्वेलित ज़रूर करते हैं।

‘काली खुही’ का निर्देशन टेरी समुंद्रा ने किया है। अमेरिका में बसी टेरी इससे पहले आइसक्रीम, वल्लाह, कुंजो जैसी शॉर्ट फ़िल्में बनाती रही हैं। फ़िल्म के संवाद रूपिंदर इंदरजीत ने लिखे हैं। स्टोरी-स्क्रीनप्ले टेरी और डेविड वॉल्टर लेच का है। स्क्रीनप्ले से यह एहसास होते देर नहीं लगती कि भारत और यहां के गांव को विदेशी नज़र से देखा गया है। टेरी के निर्देशन में देसीपन की कमी खलती है।

कलाकार- शबाना आज़मी, संजीदा शेख़, सत्यदीप मिश्रा आदि।

निर्देशक- टेरी समुंद्रा

निर्माता- रैमोन चिब, अंकु पांडे आदि।

वर्डिक्ट- **1/2 (ढाई स्टार)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *