लखीमपुर में महिला को जंगल में दिखा मानव कंकाल, हत्या कर शव छिपाने की आशंंका
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के लठ्ठवां जंगल में बकरी चराने गई एक महिला को कंकाल दिखाई पड़ा। आननफानन में महिला गांव की ओर भागी। ग्रामीणों का जब कंकाल की खबर मिली तो गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर खोपड़ी और कंकाल जमीन के नीचे दबा मिला है। आशंका जताई जा रही है कि किसी महिला की हत्या कर उसे जंगल में दफनाकर मामला छिपाने की कोशिश की गई है। मौका मुआयना कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
ये है पूरा मामला
मामला सिंगाही थानाक्षेत्र के लठ्ठवां जंगल का है। यहां दो दिन पहले बकरी चराने गई महिला को कंकाल दिखाई पड़ा। इस खबर से पूरे गांव में खलबली मच गई। महिला की निशानदेही पर गांव के लोगों ने मौके पर जाकर देखा। मौके पर एक मानव खोपड़ी दिखाई पड़ी। बाकी कंकाल जमीन के अंदर दबा था। इसकी चर्चा पूरे गांव में फैल गई और मामला रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। कंकाल किसका है? और कौन उसे जंगल में जमीन में दबा गया है? इस बाबत अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है। हालांकि, आसपास के लोगों में इस बात की चर्चा और आशंका है कि ये कंकाल किसी महिला का है।
क्या कहती है पुलिस ?
एसओ सिंगाही प्रदीप सिंह ने बताया कि लठ्ठवां जंगल क्षेत्र से किसी ने भी इस बाबत सूचना नहीं दी है। सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली हैं। मौका मुआयना कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।