JET Agriculture 2020: सेकेंड प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी, jet2020aukota.com पर करें चेक
JET Agriculture 2020: ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट एग्रीकल्चर 2020 (Joint Entrance Test, JET Agriculture 2020) के लिए प्रोविजनल सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। यह लिस्ट ऑफिशियल पोर्टल jet2020aukota.com पर जारी किया गया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस लिस्ट का इंतजार कर रहे थे, वे ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर लिस्ट को चेक कर सकते हैं। लिस्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगइन क्रेंडेशियल्स का उपयोग करना होगा। इसके बाद ही अभ्यर्थी अपनी लिस्ट देख सकते हैं। जेईटी एग्रीकल्चर 2020 क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि ऑनलाइन काउंसलिंग राउंड के लिए उपस्थित होने के पात्र होंगे। उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए 30 दिसंबर (शाम 5 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं अंतिम मेरिट सूची काउंसलिंग और च्वॉयस फीलिंग के आधार पर जारी की जाएगी।
JET Agriculture 2020: रिजल्ट ऐसे करें चेक
जेईटी कृषि 2020 सेकेंड लिस्ट की चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.jet2020aukota.com/CanSection/CanLogin.aspx पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर काउंसलिंग राउंड टैब पर क्लिक करें। इसके बाद JET 2020 लॉगिन विंडो दिखाई देगी। उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और परीक्षा की टाइप दर्ज करना होगा और लॉगिन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद जेईटी कृषि 2020 प्रोविजनल मेरिट सूची जारी सामने आ जाएगी। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
इसके अलावा उम्मीदवार ध्यान दें कि आधिकारिक वेबसाइट पर यूजी एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम के लिए सीटों की कॉलेजवार उपलब्धता की जांच भी कर सकते हैं। इस लिस्ट में वार्षिक और प्रति सेमेस्टर शुल्क का भी उल्लेख होगा। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से कोटा में कृषि विश्वविद्यालय यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी 2019 में उत्तीर्ण छात्रों को सम्मानित करने के लिए एक ऑनलाइन दीक्षांत समारोह आयोजित करने के लिए तैयार है। वहीं इस संबंध में यूनिवर्सिटी तैयारी कर रही है। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।