सड़क दुर्घटना में जवान की मौत , दो घायल



मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले में शनिवार को सड़क दुर्घटना में सेना के जवान की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर से सोनमर्ग जा रहे सेना के काफिले का एक वाहन अपराह्न करीब साढ़े बारह बजे कंगन के सुंबल बाला गुंड इलाके में पलट गया। दुर्घटना में एक सैनिक की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
मृतक की तात्कालिक रूप से पहचान नहीं की जा सकी है। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।