जावेद अख्तर ने की यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन गंगा’ की सराहना
गीतकार जावेद अख्तर ने मोदी सरकार द्वारा रूस और युक्रेन की लड़ाई के बीच फंसे छात्रों को निकालने के लिए चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन गंगा की सराहना की हैl जावेद अख्तर ने एक प्रेस वार्ता में अपनी बात कही हैl यह प्रेस वार्ता में महाराष्ट्र के पुणे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शुक्रवार को आयोजित की गई थीl
सरकार हमारे बच्चों को वापस लाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है
जावेद अख्तर ने कहा है, ‘मुझे विश्वास है कि यह सरकार हमारे बच्चों को वापस लाने के लिए पूरा प्रयास कर रही हैl मुझे उनपर एक क्षण के लिए भी शक नहीं हैl हमारे बच्चों की सुरक्षा के लिए पूरा प्रयास कर रहे होंगेl मैंने भी यह बातें सुनी है कि बच्चों को निकालने के लिए सुरक्षित कॉरिडोर बनाया गया हैl यह बहुत ही अच्छी बात हैl’ रूस और यूक्रेन की लड़ाई पर उन्होंने कहा कि अंत में कोई भी युद्ध नहीं जीतताl हर कोई अपने लोगों को खो देते हैं, जो नहीं होना चाहिएl
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में एक मिलिट्री ऑपरेशन की घोषणा की है
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में एक मिलिट्री ऑपरेशन की घोषणा की हैl इसके चलते यूक्रेन और रूस में युद्ध छिड़ा हुआ हैl इसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका हैl युक्रेन में करीब 18000 छात्र पढ़ने गए थे, जो यूक्रेन और रूस की लड़ाई के बीच फंस गए और अब उन्हें ऑपरेशन गंगा के तहत भारत वापिस लाया जा रहा है।
जावेद अख्तर गीतकार है
जावेद अख्तर गीतकार हैl उन्होंने कई गाने और फिल्में लिखी हैंl वह फरहान अख्तर और जोया अख्तर के पिता भी हैl जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बातें रखते हैं। हालांकि कई बार उन्हें उनकी बातों के लिए ट्रोल भी किया जाता हैl