38 साल की उम्र में जेम्स एंडरसन ने बनाया ये सबसे बड़ा रिकॉर्ड, दुनिया का हर गेंदबाज छूटा पीछे
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हर दिन कोई नया कमाल कर दिखाते हैं। भारत के खिलाफ खेली जा रही चार मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने शानदार गेंदबाजी कर एक खास उपलब्धि हासिल की। इस मैच में 38 साल के तेज गेंदबाज ने दुनिया के तमाम तेज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया। भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर एंडरसन ने यह कमाल कर दिखाया।
भारत के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने दूसरी पारी में एक ही ओवर में दो बड़े विकेट चटकाए। पहले शुभमन गिल को बोल्ड किया और फिर लगभग इसी तरह की गेंद पर 2 गेंद पर उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के स्टंप उखाड़ दिए। एक ही ओवर में दो विकेट चटकाने के साथ एंडरसन ने एक खास उपलब्धि हासिल की। 30 साल की उम्र से बाद वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
एंडरसन ने छोड़ा वॉल्श को पीछे
30 साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में एंडरसन ने तमाम दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। पिछले 8 साल में इस गेंदबाज ने कुल 346 विकेट अपने नाम किए हैं। वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श के नाम 30 साल के बाद 341 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड था। एंडरसन ने अजिंक्य रहाणे को बोल्ड करने के साथ ही वॉल्श का रिकॉर्ड तोड़ डाला। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा 287 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली के नाम 276 विकेट हैं।
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
एंडरसन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज हैं। चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में तीसरा विकेट हासिल करने के बाद उनके खाते में 611 विकेट हो गए थे। टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट हासिल करने वाले एंडरसन दुनिया के पहले तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मैक्ग्रा के 563 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा।