जलेसर में हिताची का एटीएम तोड़कर लाखों उड़ाए
एटा। जलेसर कस्बा में लगे हिताची के एटीएम को तोड़कर चोरों ने मंगलवार की रात नकदी पर हाथ साफ करने का प्रयास किया गया। लैपटॉप चोरी कर लिए गए। बुधवार को सुबह एटीएम टूटा देखा। दुकानस्वामी ने घटना की सूचना जलेसर पुलिस को दी। मौके पर पहंुचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि चोरों ने सबसे पहले सीसीटीवी केमरा के तार काटे और केमरा तोडे गए तथा लाइट बंद की थी। एटीएम को बाद में तोड़ा गया।
थाना व कस्बा जलेसर कस्बा के मोहल्ला भैरो बंगीची निवासी अरविंद कुमार शर्मा पुत्र प्रेमचन्द्र शर्मा ने बताया कि उसका एक एटीएम हिताची कंपनी का है, जोकि भारतीय स्टेट बैंक के सामने दुकान में लगा हुआ है। वादी 5 जनवरी की रात करीब 8 बजे एटीएम बंद कर घर गया था। 6 जनवरी को सुबह 8 बजे पडोसी दुकानदार प्रशांत पुत्र गिर्राज किशोर निवासी सराय खानम जलेसर ने एटीएम के बारे में जानकारी दी।
वादी ने बताया कि चोरों द्वारा प्रशांत की खाद की दुकान से नकल लगाकर दीवार तोड़कर चोर अंदर घुसे थे। आरोप है कि दुकान में रखे दो लैपटॉप चोरी कर लिए गए। एटीएम तोड़कर रुपए चुराने का प्रयास किया गया। सीसीटीवी केमरा के तार काट दिए गए, केमरा तोड़े गए हैं। गई। पुलिस ने मौके पर पहंुचकर जांच पड़ताल की है। पुलिस ने मामला अज्ञात में दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।