JAC 10th, 12th Exam Form 2021: आज से भरे जाएंगे 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 के लिए आवेदन फॉर्म, पढ़ें डिटेल
JAC 10th, 12th Exam Form 2021: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की मैट्रिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा फॉर्म आज से भरे जाएंगे। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म सबमिट करने व चालान जेनरेट करने की आखिरी तारीख 22 जनवरी, 2021 है। वहीं, विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म 23 से 30 जनवरी, 2021 तक जमा किया जा सकता है। बैंक में चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी, 2021 है, जबकि विलंब शुल्क के साथ 3 फरवरी, 2021 तक शुल्क जमा किए जाने हैं।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in के माध्यम से 10वीं व 12वीं परीक्षा, 2021 के एप्लीकेशन फॉर्म जमा किए जाएंगे। परीक्षा फॉर्म वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। सभी-छात्र छात्राओं को परीक्षा फॉर्म उपलब्ध कराते हुए भरे हुए फॉर्म को जल्द प्राप्त करने का स्कूलों व कॉलेजों को निर्देश जारी किया गया है। ताकि, समय सीमा के भीतर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट किया जा सके। मैट्रिक के उम्मीदवार 9वीं कक्षा के अंक पत्र व इंटरमीडिएट के उम्मीदवार 11वीं की बोर्ड परीक्षा के अंक पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार परीक्षा फॉर्म भरेंगे।
बता दें कि काउंसिल द्वारा सभी स्कूलों व कॉलेजों को परीक्षा फॉर्म सबमिट करने के लिए वर्ष 2019-21 के रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध कराए गये यूजर आइडी और पासवर्ड का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक व इंटर परीक्षा, 2021 के तारीखों की घोषणा अब तक नहीं की गई है। हालांकि, उम्मीद है कि परीक्षाएं 20 मार्च, 2021 के बाद प्रारंभ हो सकती हैं। इसकी निश्चित तिथियों की घोषणा जनवरी, 2021 के अंत तक की जाने की संभावना है।
बता दें कि 10वीं संपूरक परीक्षा 2020 में सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों को 11वीं परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। काउंसिल द्वारा जल्द ही रजिस्ट्रेशन की तारीख की घोषणा की जाएगी। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखना होगा।