कटरीना, करीना के बाद कियारा को आइटम का सहारा, प्रियंका, दीपिका, बिपाशा के ये गाने देखे क्या?



हिंदी सिनेमा में आइटम नंबर का चलन शुरू से ही रहा है। फिल्म में आइटम नंबर कथानक के लिए कोई प्रासंगिकता हो भी सकती है और नहीं भी। आमतौर पर फिल्मों में आइटम नंबर अलग से अभिनेत्रियों पर फिल्माया जाता है। लेकिन कभी कभी फिल्म की नायिका पर ही आइटम नंबर फिल्म दिया जाता है। कियारा आडवाणी अपनी आगामी फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में अपने आइटम सॉन्ग ‘बिजली’ को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं। इस साल ‘भूल भुलैया 2’ और ‘जुग जुग जियो’ का हिस्सा रहीं कियारा आडवाणी की नई फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही है। कियारा आडवाणी से पहले भी कई अभिनेत्रियां अपनी फिल्मों में आइटम नंबर कर चुकी हैं।
कियारा आडवाणी
‘लस्ट स्टोरीज’ के बाद कियारा आडवाणी विक्की कौशल के साथ एक बार फिर ‘गोविंदा नाम मेरा’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में कियारा आडवाणी ने विक्की कौशल की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया हैं। हाल ही में इस फिल्म का एक आइटम सांग ‘बिजली’ रिलीज हुआ जिसमें कियारा आडवाणी और विक्की कौशल की केमेस्ट्री बनाने की कोशिश की जा रही है। इससे पहले कियारा आडवाणी का वरुण धवन के साथ फिल्म ‘कलंक’ का गाना ‘फर्स्ट क्लास’ और हाल ही रिलीज फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का गाना ‘रंगसारी’ भी रिलीज के वक्त लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा था। हालांकि अब ये दोनों गाने किसी को याद नहीं।
कटरीना कैफ की शीला
कटरीना कैफ ने फरहा खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तीस मार खां’ में अक्षय कुमार के अपोजिट काम किया है। यह फिल्म तो उतनी सफल नहीं रही, लेकिन कटरीना कैफ पर फिल्माया गीत ‘शीला की जवानी’ को काफी पसंद किया गया। इस गीत के संगीतकार विशाल शेखर थे और इस गीत को सुनिधि चौहान ने गया था। इस गीत को खुद फराह खान ने कोरियोग्राफ किया था। हालांकि ‘अग्निपथ’ में कटरीना कैफ पर फिल्माया आइटम गीत ‘चिकनी चमेली’ भी काफी लोकप्रिय हुआ था, लेकिन इस फिल्म में कटरीना कैफ सिर्फ इसी गाने में नजर आई थी और फिल्म में रितिक रोशन के अपोजिट प्रियंका चोपड़ा ने काम किया था।
प्रियंका चोपड़ा का अस्सलाम-ए-इश्कुम
यशराज के बैनर तले बनी निर्देशक अली अब्बास जफर की फिल्म ‘गुंडे’ में प्रियंका चोपड़ा ने रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर के साथ काम किया था। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया आइटम नंबर अस्सलाम-ए-इश्कुम नाम काफी पसंद किया गया। यह गीत प्रियंका चोपडा के साथ रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर पर फिल्माया गया था। इस फिल्म में अर्जुन कपूर ने बाला और रणवीर सिंह ने अर्जुन नाम के गुंडे का किरदार निभाया था और दोनों एक ही लडकी से प्यार करते हैं। इस गीत को नेहा भसीन और बप्पी लहरी ने गाया था और संगीत सोहेल सेन ने दिया था।