01 November, 2024 (Friday)

यूपी: बाराबंकी के एक मदरसा में फहराया गया ‘इस्लामिक झंडा’, केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक मदरसा में ‘इस्लामिक झंडा’ फहराया गया है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू की है। यह घटना सुबेहा थाना अंतर्गत एक गांव की है। थाना प्रभारी संजीव कुमार सोनकर ने कहा, “हमें शिकायत मिली कि गणतंत्र दिवस पर हुसैनाबाद गांव में मदरसा अशरफुल उलूम इमा इमदादिया सकीन पर एक ‘इस्लामिक झंडा’ फहराया गया।” उन्होंने बताया कि वह झंडा हरे रंग का था जिसमें झंडे के बीच में मस्जिद के गुबंद की तस्वीर और झंडे के नीचे किनारे पर लाल रंग की पट्टी लगी थी।

आरोपी आसिफ के खिलाफ केस दर्ज

सोनकर ने कहा, “हमने झंडा फहराने वाले व्यक्ति आसिफ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। हमें बताया गया कि उस मदरसा के छात्र वहां गणतंत्र दिवस समारोह के लिए एकत्रित थे।”

बिहार के पूर्णिया में पाकिस्तानी झंडा फहराया गया

वहीं बिहार के पूर्णिया में भी पाकिस्तान का झंडा फहराया गया है। मामला मधुबनी सिपाही टोला इलाके का है। इस बारे में SHO पवन चौधरी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि झंडा उतार लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, ये झंडा मस्जिद से सटे एक मकान की छत पर फहराया गया था। जिसके बाद मौके पर अधिकारी पहुंचे और इसे उतरवाया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *