IPL Playoffs: 1 हार से IPL 2020 में खत्म हो जाएगा इन तीन बड़ी टीमों का सफर, दो हैं पूर्व चैंपियन



इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन अब तक बड़ा ही रोमांचक रहा है। ऐसा टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार ही हो रहा है कि 50 मैच होने के बाद भी अंतिम चार टीमें कौन की होंगी इसको लेकर कुछ तय नहीं हो पाया है। मुंबई इंडियस ही अकेली टीम है जिसने प्लेऑफ में जगह पक्की है। अंतिम तीन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की जगह लगभग तय मानी जा रही है। एक जगह के लिए तीन तीनों के बीच जंग होगी। वैसे हैदराबाद की टीम भी इस रेस में शामिल है।
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस वक्त टीमों के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। आखिरी वक्त तक मैच के नतीजा का इंतजार किया जा रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के बस एक-एक मुकाबले बचे हैं और यही निर्णायक होने वाले हैं। राजस्थान और कोलकाता पूर्व चैंपियन है और इन दोनों के बीच ही टक्कर भी होगी। मतलब जो जीतेगा वो 14वां अंक हासिल करेगा और उसकी ही दावेदारी भी रहेगी।
1 मैच कैसे खत्म कर सकता है 3 टीमों का सफर
पंजाब की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। पिछले दो मुकाबलों में प्लेऑफ से बाहर हो चुकी चेन्नई ने बैंगलोर और कोलकाता की टीम को हराया है। अगर पंजाब की टीम को भी हार मिली तो फिर वह 12 अंक पर रह जाएगी और प्लेऑफ का उसका सपना टूट जाएगा। अब बात कोलकाता और राजस्थान के बीच होने वाले मुकाबला की। यह मुकाबला निर्णायक होगा दोनों के पास 12 अंक हैं मतलब साफ है जिसने भी मैच जीता वही 14 अंकों तक पहुंच पाएगा।
हैदराबाद के पास भी है मौका
हैदराबाद के पास दो मुकाबले बचे हैं और वह इन दोनों में जीत हासिल करने में कामयाब रहा तो 14 अंक तक पहुंच सकता है। हालांकि इस टीम को मुंबई और बैंगलोर के साथ खेलना है जो इस सीजन की टॉप टीमों में शामिल रही है।