IPL 2023: गुजरात टाइटंस के लिए बुरी खबर, इस स्टार खिलाड़ी के बिना उतरने को मजबूर हार्दिक पंड्या की टीम
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। तीन साल के बाद इस बार आईपीएल अपने पुराने रंग और जोश में नजर आएगा। सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली चैंपियन गुजरात की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। 31 मार्च को हार्दिक अपने एक स्टार खिलाड़ी के बिना ही मैदान पर उतरने को मजबूर होंगे। खास बात यह है कि उसी खिलाड़ी ने टीम को पिछली बार चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था।
दरअसल हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी डेविड मिलर की जो शुरुआती कुछ मैचों के लिए अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। इसको लेकर खुद मिलर ने भी दुख जाहिर किया है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, टीम में शामिल नहीं हो पाना यह बड़े दुख की बात है। खासतौर से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में, मैं थोड़ा निराश हूं। उन्होंने आईपीएल 2022 में 16 पारियों में 481 रन बनाए थे और कई मौकों पर अंत में टीम को जीत दिलाई थी। आखिर ऐसा क्या कारण है कि डेविड मिलर कुछ मैचों के लिए अपनी फ्रेंचाइजी के साथ नहीं जुड़ पा रहे हैं। उसके लिए खबर को आगे पढ़िए।
शुरुआती मैच क्यों नहीं खेल पाएंगे डेविड मिलर?
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड्स के खिलाफ रिशेड्यूल की गई वनडे सीरीज के बचे हुए दो मुकाबले खेलने हैं। यह मैच 31 मार्च और 2 अप्रैल को खेले जाएंगे। डेविड मिलर साउथ अफ्रीका की टीम का अहम हिस्सा हैं। जबकि गुजरात टाइटंस को अपना पहला मैच 31 मार्च को चेन्नई के खिलाफ और फिर दूसरा मैच 4 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। अफ्रीकी टीम पहले से ही क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के टेबल में पिछड़ रही है। उस लिहाज से टीम वहां कोई भी ढील ना देकर एक मजबूत स्क्वॉड के साथ उतरना चाहेगी। ऐसे में उम्मीद है कि मिलर इन दोनों मैचों में नहीं खेल पाएंगे फिर वह 9 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टीम के लिए तीसरे मुकाबले में एक्शन में नजर आ सकते हैं।
इन फ्रेंचाइजीज को भी लग सकता है झटका
सिर्फ डेविड मिलर ही नहीं आईपीएल की कुछ अन्य फ्रेंचाइजीज को भी साउथ अफ्रीका के कुछ स्टार खिलाड़ियों के शुरुआती मुकाबलों में नहीं होने के कारण परेशानी उठानी पड़ सकती है। हालांकि, अभी इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ लेकिन वर्ल्ड कप सुपर लीग के हिसाब से क्रिकेट साउथ अफ्रीका कोई ढील नहीं देगा। ऐसे में एडन मारक्रम (सनराइजर्स हैदराबाद), हेनरिक क्लासेन (सनराइजर्स हैदराबाद ), मार्को यानसन (सनराइजर्स हैदराबाद ), एनिरिख नॉर्खिया (दिल्ली कैपिटल्स), कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) और क्विंटन डी कॉक (लखनऊ सुपर जायंट्स) जैसे खिलाड़ी देरी से आईपीएल 2023 में शामिल हो सकते हैं।