IPL 2022: इस खिलाड़ी के रिटायरमेंट के बाद भावुक हो गए थे विराट कोहली
इंडियन प्रीमियर लीग का ये पहला ऐसा सीजन है जिसमें एबी डिविलियर्स खेलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। वे उन चुनिंदा खिलाड़ियों में हैं जिनके फैंस भारत में ज्यादा है। आइपीएल में उनकी और विराट कोहली की जोड़ी को सब लोग मिस करते हैं। इतना ही नहीं वे ऐसे एकमात्र बाहरी खिलाड़ी हैं जो 2008 से 2021 तक हर आइपीएल खेले हैं। लेकिन 2021 के आइपीएल सीजन के बाद उन्होंने क्रिकेट से रिटायर होने की घोषणा कर दी थी।
विराट कोहली ने डिविलियर्स की उन क्षणों को एक बार फिर से याद किया है। आरसीबी के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें कोहली उस बारे में बात कर रहे हैं जब उन्होंने पहली बार सुना था कि डिविलियर्स ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है।
“यह मेरे लिए स्ट्रेंज था। मुझे याद है जब वे रिटायर हुए थे तो उन्होंने मुझे एक आडियो संदेश भेजा था। मुझे अब भी याद है मैं वर्ल्ड कप के बाद दुबई से लौट रहा था और मुझे ये संदेश मिला था। जब मैं घर पहुंचा तो मैंने इसे खोला और सुना। अनुष्का मेरे साथ थी मैंने उसे ऐसे देखा पहली बात जो उसने कही थी कि मुझे मत बताओ वो जानती थी”
कोहली ने पिछले सीजन को याद करते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में संकेत मिल गए थे। “दोनों के कमरे आस-पास थे। एक दिन उसने कहा कि तुम्हारे साथ बैठकर काफी पीना चाहता हूं तभी हमें लगा कि कुछ होने वाला है। उन्होंने पहले ऐसे कभी नहीं बात की थी, क्योंकि हम लोग हमेशा बात करते रहते थे। ये मेरे लिए कुछ अलग सी फीलिंग थी। आडियो सुनकर मैं काफी भावुक हो गया था”
आइपीएल के इस सीजन में आरसीबी को एबी की कमी खल रही है। उनके होने से आरसीबी का मध्यक्रम स्ट्रांग था। अब मध्यक्रम की जिम्मेदारी विराट कोहली के हाथों में है। इस सीजन में आरसीबी अपने पहले मैच में 200 से ज्यादा स्कोर बनाने के बाद भी हार गई थी। इस मैच में कोहली ने 41 रनों की पारी खेली थी।