28 November, 2024 (Thursday)

IPL 2022: पंजाब के खिलाफ ये हो सकती है मुंबई की प्लेइंग इलेवन, चार मैच पहले ही गंवा चुकी है

इंडियन प्रीमियर लीग के 23वें मैच में जब मुंबई की टीम उतरेगी तो उसके सामने एकमात्र विकल्प जीत का होगा क्योंकि टीम पहले ही लगातार चार मैचों में हार झेल चुका है। 2015 के सीजन में शुरुआत के चार मैच हारने के बावजूद टीम ने चैंपियन बनने तक का सफर तय किया था उम्मीद है टीम उस इतिहास को ध्यान में रखते हुए यहां पंजाब के सामने अच्छी वापसी करने में कामयाब होगी। पिछले मैच में पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़ने के बावजूद टीम ने निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाएं थे जिसका खामियाजा टीम को हार के रूप में भुगतना पड़ा था। मैच के बाद रोहित शर्मा ने भी माना था कि वे गलत वक्त पर आउट हो गए।इशान किशन के बल्ले से रन निकल रहे हैं लेकिन रोहित के बल्ले से रन निकलना टीम के लिए बेहद जरूरी है।

मुंबई की ओपनिंग जोड़ी- रोहित शर्मा और इशान किशन के रूप में टीम के पास बेहतरीन जोड़ी है लेकिन अब तक जिस तरह के खेल के लिए दोनों जाने जाते हैं वो देखने को नहीं मिला है। इस मैच में कप्तान को जिम्मेदारी लेनी होगी और टीम को बड़ा स्कोर बनाना होगा।

मध्यक्रम में मुंबई– सूर्यकुमार के आने से टीम में मध्यक्रम की समस्या कुछ हद तक खत्म हुई है। लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों से साथ नहीं मिला है। काइरोन पोलार्ड के बल्ले से टीम को रन का इंतजार है। डेवाल्ड ब्रेविस जैसे युवा पर टीम ने भरोसा दिखाया है लेकिन अब तक वे इस भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए हैं।

मुंबई की गेंदबाजी- इस बार बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी मुंबई की तरफ से कमी देखने को मिली है। टीम का प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह विकटों के लिए तरस रहा है। तीन मैचों में वे एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं। टायमल मिल्स ने जरूर अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन उनको किसी का साथ नहीं मिला है। यदि मुंबई इस मैच को जीतना चाहती है तो मुरुगन अश्विन को भी विकेट लेने होंगे।

मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन

इशान किशन(विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, काइरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टायमल मिल्स, बासिल थम्पी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *