IPL 2022: जडेजा ने धौनी को कप्तानी दे रखी है पर उन्हें ज्यादा जिम्मेदारी लेने की जरूरत- पूर्व क्रिकेटर ने दिया बयान
आइपीएल 2022 के लिए एम एस धौनी की जगह रवींद्र जडेजा को सीएसके टीम का कप्तान बनाया गया है। हालांकि जडेजा की कप्तानी में इस टीम ने अपने पहले तीन मुकाबले गंवा दिए हैं। बेशक जडेजा टीम के कप्तान हैं, लेकिन धौनी ही इस वक्त उनसे ज्यादा जिम्मेदारी निभाते हुए देखे गए हैं और इसे लेकर कई पूर्व दिग्गजों का मानना है कि धौनी को अब जडेजा को जिम्मेदारी निभाने देना चाहिए। वहीं इस मामले को लेकर टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अपनी राय दी है और उनका मानना है कि कप्तान रवींद्र जडेजा को थोड़ा अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने की जरूरत है।
हरभजन सिंह का मानना है कि मैच के दौरान आखिरी ओवर्स में जडेजा बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हैं और इसकी वजह से उन्होंने महेंद्र सिंह धौनी को ज्यादा जिम्मेदारी दे रखी है। भज्जी ने कहा कि मुझे लगता है कि एम एस धौनी भी अभी भी टीम के कप्तान हैं। मैं जब जडेजा को देखता हूं तो वो रिंग के बाहर फील्डिंग कर रहे होते हैं। जब आप रिंग से बाहर होते हैं तो कई चीजों को नियंत्रित नहीं कर पाएंगे और जडेजा ने धौनी को फील्ड सेटिंग और सबकुछ देखने का सिरदर्द दिया है।
भज्जी का मानना है कि जडेजा अभी कप्तान के तौर पर काफी कुछ सीखेंगे और धौनी के अंडर में वो और ज्यादा बेहतर होते जाएंगे। उन्होंने कहा कि जडेजा अपना भार घटा रहे हैं और धौनी के कंधों पर फील्ड की सेटिंग की जिम्मेदारी दे रहे हैं। वहीं जब बात बल्लेबाजी और गेंदबाजी की आती है तो मुझे लगता है कि वो बहुत आत्मविश्वासी हैं। यही नहीं उनकी प्रतिभा भी कमाल की है। जब पूरी टीम ही प्रदर्शन नहीं कर रही है तो फिर बेस्ट निकालना मुश्किल होता है। जडेजा को आगे आकर काफी चीजों के बारे में बात करने की जरूरत है।