25 November, 2024 (Monday)

IPL 2022: 27 वर्ष के इस भारतीय बल्लेबाज को संगकारा ने टी20 क्रिकेट का ‘विनाशकारी प्लेयर’ करार दिया

आइपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होगी, लेकिन उससे पहले 27 साल के भारतीय-विकेटकीपर बल्लेबाज व राजस्थान रायल्स के कप्तान संजू सैमसन की कुमार संगकारा ने जमकर तारीफ की है। कुमार संगकारा राजस्थान रायल्स टीम के हेड कोच हैं साथ ही साथ वो इस टीम के डायरेक्टर आफ क्रिकेट भी हैं। आपको बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी संजू सैमसन की कुछ दिन पहले खूब तारीफ की थी और कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को संजू सैमसन की जरूरत होगी। रोहित ने कहा था कि आस्ट्रेलिया की धरती पर संजू सैमसन की क्षमता वाले बल्लेबाज काफी सफल हो सकते हैं।

वहीं अब कुमार संगकारा ने संजू सैमसन को टी20 प्रारूप के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक करार दिया। राजस्थान रायल्स ने इस सीजन के लिए संजू सैमसन को रिटेन किया था। संजू ने पिछले साल इस टीम की कप्तानी की थी और इस सीजन में भी राजस्थान की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। रेड बुल क्रिकेट पर क्लब हाउस की बातचीत के दौरान, राजस्थान रायल्स के क्रिकेट निदेशक और मुख्य कोच संगकारा ने संजू की विनाशकारी बल्लेबाजी की सराहना की और उन्हें मैच विजेता कहा। उन्होंने उनकी कप्तानी क्षमता की भी तारीफ की।

संगकारा ने कहा कि वो एक शानदार खिलाड़ी है, विनाशकारी, मैच विजेता साथ ही उनके पास हर वो क्षमता है जो आप एक बल्लेबाज में चाहते हैं। पिछले सीजन में मेरे पदभार संभालने से पहले वो कप्तान थे। मैं उसे वास्तव में अच्छी तरह से जानता हूं और उसकी प्रशंसा करता हूं। उनमें आरआर के लिए खेलने के लिए जुनून है। उन्होंने यहां शुरुआत की और वो इसे महत्व देते हैं। वो एक ऐसे कप्तान हैं जो यह स्वीकार करने को तैयार है कि वो अभी तक सब कुछ नहीं जानता है और वो इसमें आगे बढ़ने वाला है। उनके पास प्राकृतिक नेतृत्व गुण हैं साथ वो बेहतर और बेहतर होने वाले हैं।

आपको बता दें कि आइपीएल 2021 में संजू सैमसन ने 14 मैचों में 40.33 की औसत से 484 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 136.72 का था। इसके अलावा पिछले सीजन में उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक भी लगाए थे। 2020 में उन्होंने तीन अर्धशतकों के साथ 158.89 के स्ट्राइक रेट से इतने ही मैचों में 375 रन बनाए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *