IPL 2021: हिंदी समेत आठ भाषाओं में मैचों की होगी कमेंट्री, 100 कमेंटेटर्स संभालेंगे जिम्मा
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सत्र की शुरुआत आज से हो जाएगी। इसके मद्देनजर ब्रॉडकास्टर्स ने गुरुवार को 100 कमेंटेटरों की लिस्ट जारी कर दी। हिंदी समेत कुल आठ भाषाओं में इसका प्रासरण होगा। आइपीएल का प्रसारण अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, और मराठी में होगा। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर, गौतम गंभीर और इरफान पठान हिंदी कमेंटरी के नौ पैनलिस्टों में शामिल हैं। महान बल्लेबाज ब्रायन लारा और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली उन पांच पैनेलिस्टों में शामिल हैं, जो विस्तृत विश्लेषणात्मक कमेंटरी करेंगे। आइए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।
वर्ल्ड फीड
मैथ्यू हेडन, केविन पीटरसन, माइकल स्लेटर, डैनी मोरिसन, इयान बिशप, हर्षा भोगले, साइमन डाउल, म्पुमलेओ मंगांगवा, डैरेन गंगा, सुनील गावस्कर, मार्क निकोलस, अजीत अगरकर, निक नाइट, दीप दासगुप्ता, रोहन गावस्कर, लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन, अंजुम चोपड़ा, लिसा स्टालेकर, मेल जोन्स और एलन विल्किंस
डगाउट
स्कॉट स्टायरिस, ब्रेट ली, डोमिनिक कॉर्क, ब्रायन लारा और ग्रीम स्वान। इसके अलावा केविन पीटरसन, शेन वॉटसन, रॉस टेलर, डेल स्टेन, नासिर हुसैन और रसेल अर्नोल्ड कुछ मैचों में गेस्ट के तौर पर जुड़ेंगे।
हिंदी
आकाश चोपड़ा, निखिल चोपड़ा, गौतम गंभीर, अजीत अगरकर, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, आरपी सिंह, दीप दासगुप्ता, सुनील गावस्कर।
तमिल
अभिनव मुकुंद, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, हेमांग बदानी, यो महेश, सदगोपन रमेश, राधाकृष्णन श्रीनिवासन, मुथुरमन आर, केवी सत्यनारायणन, आरजे बालाजी, कृष्णामाचारी श्रीकांत, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन और रसेल अर्नोल्ड।
कन्नड़
वेंकटेश प्रसाद, जीके अनिल कुमार, अखिल बालचंद्र, श्रीनिवास मूर्ति, भरत चिप्पली, विजय भारद्वाज, विनय कुमार।
तेलुगु
वेणुगोपाल राव, आशीष रेड्डी, एमएसके प्रसाद, कौशिक एनसी, कल्याण कृष्ण और शशिकांत अवुलपल्ली
बंगाली
रणदेव बोस, जॉयदीप मुखर्जी, बोरिया मजुमदार, संजीव मुखर्जी, सरदिन्दु मुखर्जी, लक्ष्मी रतन शुक्ला, गौतम भट्टाचार्य और देवाशीष दत्ता।
मराठी
विनोद कांबली, संदीप पाटिल, अमोल मुजुमदार, स्नेहल प्रधान, कुणाल दाते, प्रसन्ना संत और चैतन्य संत।
माल्यालम
शियास मोहम्मद, विष्णु हरिहरन, सीएम दीपक, सोनी चेरुवथुर, टीनू योहनन और रिपी गोमेज़।