05 December, 2024 (Thursday)

IPL 2020 SRH vs KXIP: इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती हैं सनराइजर्स हैदराबाद-किंग्स XI पंजाब की टीमें

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) का 22वां मैच 8 अक्टूबर को दुबई के दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH, Sunrisers Hyderabad) और किंग्स XI पंजाब (Kings XI Punjab) के बीच खेला जाना है। दोनों ही टीमों की हालत टूर्नामेंट में अभी काफी खस्ता है। किंग्स इलेवन पंजाब महज एक जीत के साथ प्वॉइंट टेबल में आखिरी पायदान पर है और सनराइजर्स हैदराबाद दो जीत के साथ छठे पायदान पर है। दोनों टीमों को पिछले मैच में हार झेलनी पड़ी थी, ऐसे में दोनों के लिए जीत के ट्रैक पर वापसी बहुत जरूरी होगी।

किंग्स इलेवन ने अब तक पांच में से चार मैच गंवाए हैं और सनराइजर्स ने तीन मैच गंवाए हैं और दो में उसे जीत मिली है। किंग्स इलेवन पंजाब की स्ट्रेंथ उसकी बैटिंग है, लेकिन बॉलिंग में टीम के खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल बल्लेबाजी में दम दिखा चुके हैं और निकोलस पूरन ने भी फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं। सीएसके ने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हराया था। वहीं मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले मैच में 34 रनों से धोया था। भुवनेश्वर कुमार टूर्नामेंट से आउट हो गए हैं, ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद की मुश्किलें भी काफी बढ़ गई हैं।

दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI:

सनराइजर्स हैदराबादः डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, टी नटराजन।

किंग्स इलेवन पंजाबः केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बरार, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कोटरेल।

Sunrisers Hyderabad Squad 2020: डेविड वॉर्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बासिल थाम्पी, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरेस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, जेसन होल्डर, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी नटराजन, विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, मिशेल मार्श, संदीप बावनका, फैबियन एलेन, अब्दुल समद, संजय यादव।

KXIP Squad 2020: केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत बरार, इशान पोरेल, मनदीप सिंह, जिमी नीशाम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हूडा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कोटरेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सूचित, कृष्णप्पा गौतम, हर्दुस विलजोएन, सिमरन सिंह।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *