IPL 2020 KKR vs CSK: सीएसके ने जब बढ़ाई केकेआर की टेंशन, शाहरुख के साथ परेशान दिखीं सुहाना भी- Photos



इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 21वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 10 रन से हराया। मैच काफी रोमांचक रहा और एक समय ऐसा लग रहा था कि सीएसके आसानी से यह मैच जीत लेगा, लेकिन इसके बाद केकेआर के गेंदबाजों ने टीम को जबर्दस्त वापसी दिलाई। सीएसके ने जिस दौरन केकेआर को टेंशन दी थी, उस समय केकेआर के को-ओनर शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान के चेहरे पर भी हार का डर साफ देखने को मिला।
शाहरुख अपनी बेटी सुहाना के साथ इस मैच को देखने के लिए अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में मौजूद थे। इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक पेज पर मैच की तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें शाहरुख और सुहाना भी नजर आ रहे हैं। मैच के दौरान केकेआर का सपोर्ट करने पहुंचे शाहरुख और सुहाना के बीच सोशल डिस्टैंसिंग भी देखने को मिली। मैच के दौरान एक समय ऐसा था जब सुहाना अपने सिर पर हाथ रखी हुईं नजर आईं, जबकि किंग खान के चेहरे की भी हवाइयां उड़ी हुई थीं। कोलकाता की टीम 20 ओवर में 167 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई थी।
जवाब में सीएसके का स्कोर एक समय 12 ओवर में 1 विकेट पर 99 रन था। शेन वॉटसन और अंबाती रायुडू मिलकर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और दोनों ने मिलकर सीएसके को जीत की राह पर ला दिया था। रायुडू को कमलेश नागरकोटी ने 30 रन पर आउट कर केकेआर की मैच में वापसी कराई। इसके बाद केकेआर के गेंदबाजों ने मैच पर शिकंजा ऐसा कसा कि सीएसके की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 157 रन ही बना सकी।
केकेआर के गेंदबाजों ने रनों की रफ्तार पर अंकुश लगाया और इस बीच सीएसके ने छह-सात ओवर के अंदर चार विकेट गंवा दिए। सीएसके इसके बाद मैच में उबर नहीं सका और केकेआर ने 10 रन से जीत दर्ज कर ली। शाहरुख इस समय युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में ही हैं और टीम का सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में नजर आ जाते हैं। केकेआर की टीम पांच मैचों में तीन जीत के साथ प्वॉइंट टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।