25 November, 2024 (Monday)

IPL 2020 Final: कोरोना का डर, रोहित शर्मा ने जीत के बाद मैदान पर IPL ट्रॉफी को नहीं लगाया हाथ

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का खिताब मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने नाम किया। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने 5वीं बार आइपीएल का खिताब जीता और ऐसा करने वाली टूर्नामेंट के इतिहास की पहली टीम बनीं। इस बार का टूर्नामेंट कोरोनी की वजह से भारत के बाहर यूएई में खेला गया। कोरोना की वजह से ही विजेता कप्तान रोहित जीत के बाद मैदान पर ट्रॉफी को हाथ नहीं लगा पाए।

मंगलवार 10 नवंबर को खेले गए आइपीएल फाइनल का मुकाबला बेहद ही यादगार रहा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बार फाइनल में खेलने उतरी तो मुंबई ने पहली बार लगातार दूसरे खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 157 रन का लक्ष्य रखा था। रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी के दम पर टीम ने 5 विकेट खोकर ही 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।

कोरोना संक्रमण फैलने की वजह से IPL 2020 की चैंपियन बनने के बाद भी पूरी टीम ने हाथ में ग्लब्स पहनकर ट्रॉफी को उठाया। टीम के कप्तान रोहित को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने चैंपियन की ट्रॉफी थमाई। रोहित ने हाथों में ग्लब्स पहनकर ही इस ट्रॉफी को लिया। वह इसे टीम के पास लेकर गए और फिर हर किसी ने इसे हाथ में लेकर इसके साथ फोटो खिंचवाई।

कोरोना की वजह से स्थगित हुआ था IPL

इस साल के आइपीएल का आयोजन 29 मार्च को भारत में किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी फैलने की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा। हालात सामान्य होने के बाद बीसीसीआई ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर इसका आयोजन यूएई में कराने का फैसला लिया। खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों के लिए अलग अलग बायो बबल तैयार किया गया। 60 मुकाबलों के इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन हुआ और दुनियाभर में लोगों ने इसका मजा घर बैठे उठाय।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *