IPL 2020 में दोहरा शतक ठोक सकता है ये तूफानी बल्लेबाज, KKR के मेंटॉर का दावा
नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का मंच सजने को तैयार है। 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू हो रहे IPL 2020 का शेड्यूल भी जारी हो गया है। इसी बीच कोलकाता नाइटर राइडर्स (KKR) के मेंटॉर डेविड हसी ने एक बड़ा दावा कर दिया है। हसी ने कहा है कि हमारी टीम के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल आइपीएल में दोहरा शतक भी ठोक सकते हैं, लेकिन इसके लिए उनको टॉप ऑर्डर में खेलने की जरूरत होगी।
वेस्टइंडीज के तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल मौजूदा समय में सीपीएल में कहर बरपा रहे हैं। अगर आपको याद हो तो आईपीएल 2019 के सीजन में केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने कई तूफानी पारियां खेली थीं। हालांकि, वे बल्लेबाजी क्रम में नीचे आ रहे थे, लेकिन इस बार टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम और मेंटॉर डेविड हसी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि हार्ड हिटिंग बैट्समैन आंद्रे रसेल को टॉप ऑर्डर में प्रमोट किया जाए, जिससे के वे ज्यादा रन बना सकें।
बता दें कि पिछले साल रसेल ने सिर्फ 13 पारियों में 56.66 के औसत से 510 रन नबाए थे। इसके अलावा उन्होंने 11 विकेट भी चटकाए थे। इसी प्रदर्शन को देखते हुए हसी ने कहा है, “वह एक शानदार खिलाड़ी हैं, वह शायद टीम के दिल की धड़कन भी हैं। हमें वास्तव में एक अच्छी तरह से संतुलित टीम मिली है। कोई भी किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी कर सकता है, लेकिन अगर यह टीम को फायदा पहुंचाता है, तो क्यों नहीं, वह टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी क्यों नहीं कर सकता।”