IPL में पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर सबसे ज्यादा बार रोहित शर्मा ने दिलाई है जीत, Dhoni भी लिस्ट में



आइपीएल 2020 के 31वें मुकाबले की आखिरी गेंद पर पंजाब को जीत के लिए एक गेंद पर एक रन की जरूरत थी। युजवेंद्र चहल गेंदबाजी कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि शायद मैच टाई हो जाए, लेकिन निकोलस पूरन ने चहल की गेंद पर शानदार छक्का लगाकर अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। 13वें सीजन के किसी मैच में ऐसा पहली बार हुआ कि आखिरी गेंद पर किसी बल्लेबाज ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
आइपीएल में अब तक कुल 9 बार ऐसा हुआ है कि किसी बल्लेबाज ने मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई है। कमाल की बात ये है कि रोहित शर्मा ने तीन बार यानी सबसे ज्यादा बार ये कमाल किया है। रोहित ने 2009, 2011 और 2012 सीजन में तीन मौकों पर मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला चुके हैं। वो इस लिस्ट में सबसे उपर हैं।
रोहित के अलावा अंबाती रायूडू ने 2011, सौरव तिवारी ने 2012, ड्वेन ब्रावे ने भी 2012, एम एस धौनी ने 2016, मिचेल सैंटनर ने 2019 और अब 2020 में निकोलस पूरन ने ये कमाल का काम किया। साल 2012 में तीन मैचों में ऐसा हुआ था जबकि 2011 में दो मैचों में ये कमाल हुआ था।
आइपीएल में पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाने वाले बल्लेबाज-
रोहित शर्मा v KKR 2009
रोहित शर्मा v PWI 2011
अंबाती रायुडू v KKR 2011
रोहित शर्मा v DC 2012
सौरव तिवारी v PWI 2012
ड्वेन ब्रावो v KKR 2012
MS Dhoni v KXIP 2016
मिचेल सैंटनर v RR 2019
निकोलस पूरन v RCB 2020
एम एस धौनी को दुनिया के बेल्ट फिनिशर्स में शुमार किया जाता था और वो कई मौकों पर टीम को छक्का लगाकर जीत दिला चुके हैं, लेकिन आइपीएल में रोहित शर्मा उन पर हावी रहे हैं और तीन बार ये कमाल कर चुके हैं।